Current Date: 29 May, 2023
Khatu Shyam APP

हर जन्म में साई तेरा साथ चाहिए - साई राहुल

शिरडी साईं बाबा, एक भारतीय आध्यात्मिक गुरु थे, जिन्हें उनके भक्त श्री दत्तगुरु की अभिव्यक्ति के रूप में मानते हैं और एक संत और एक फकीर के रूप में पहचाने जाते हैं।


M:-हर जन्म में साई तेरा साथ चाहिए सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए
कोरस:-हर जन्म में साई तेरा साथ चाहिए सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए
M:- सिलसला ये टूटना नही चाहिए मुझको बस इतनी सी सौगत चाहिए
कोरस:-हर जन्म में साई तेरा साथ चाहिए सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए
M:-हर जन्म में साई तेरा साथ चाहिए सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए
मेरी आँखे के तुम तो तारे हो जान से ज्यादा मुझे प्यारे हो-2
रूठे सारी दुनिया तुम रूठना नही मुझको भी तेरे प्यार की बरसात चाहिए
कोरस:-हर जन्म में साई तेरा साथ चाहिए सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए
M:-हर जन्म में साई तेरा साथ चाहिए सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए
मेरी दुनिया को तुम बसाए हो मेरी सांसो मे तुम समाये हो-2
दिन मे साथ साथ तुम रहो मेरे सपनो मे आते रहो वो साथ चाहिए
कोरस:-हर जन्म में साई तेरा साथ चाहिए सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए
M:-हर जन्म में साई तेरा साथ चाहिए सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए
मुझ पे तेरी कृपा यू कम ना है फिर भी छोटी सी एक तमन्ना है-2
मर ना जाए श्याम तुझे याद कर के जीते जी तुम एक मुलाकात चाहिए
कोरस:-हर जन्म में साई तेरा साथ चाहिए सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए-2
M:- सिलसला ये टूटना नही चाहिए मुझको बस इतनी सी सौगत चाहिए
कोरस:-हर जन्म में साई तेरा साथ चाहिए सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए
M:-हर जन्म में साई तेरा साथ चाहिए सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए

Singer - साई राहुल

Leave a Reply