Current Date: 03 Jan, 2026

हर गम में हनुमत - Deepak Ram


हर एक गम में हनुमत तुम्ही याद आये 
दुखी जन जब भी गीले नयन से 
पुकारा तुम्हे तो सदा पास आये 
हर एक गम में हनुमत तुम्ही याद आये 
                  १
आयी विपदा की किसी घड़ी 
जाने कल होगा क्या सोच निंदिया उडी 
बुरे दिन में बाबा तुम्ही साथ आये 
नैनो में आशा के दीपक जलाये 
हर एक गम में हनुमत तुम्ही याद आये 
                  २
हाथो में ले ध्वजा दर पे हम भी खड़े 
तेरे रेहमत की बुँदे जो हम पर पड़े 
किया अपना जीवन है तेरे हवाले 
कदम लड़खड़ाए तो आके तू संभाले 
हर एक गम में हनुमत तुम्ही याद आये 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।