Current Date: 21 Mar, 2023
Khatu Shyam APP

हे रखवाला - Satyendra Pathak

हिंदू त्रिमूर्ति (या त्रिमूर्ति) में विष्णु दूसरे देवता हैं। ... विष्णु ब्रह्मांड के संरक्षक और रक्षक हैं। उसकी भूमिका मुश्किल समय में पृथ्वी पर लौटने और अच्छे और बुरे के संतुलन को बहाल करने की है।


सूरज का तेज तू चंदा का उजाला तुझसे से ही है 
सबसे रखवाला हे रखवाला हे रखवाला हे रखवाला 
तिरिभुवन का आधार प्रभु तू है प्राणो का प्राण
 तेरे ही बल से होता है सब जीवो का कल्याण -२
तेरी कृपा बिना रहता है सब द्वारो पे ताला
 सूरज का तेज तू चंदा का उजाला तुझसे से ही है 
सबसे रखवाला हे रखवाला हे रखवाला हे रखवाला 
आपराम पार समर्थ है तुझमे आपराम पार है  शक्ति 
जाने वही तुझे प्राप्त हो जिसे हो प्रभु ये तेरी भक्ति 
आपराम पार समर्थ है तुझमे आपराम पार है  शक्ति 
जाने वही तुझे प्राप्त हो जिसे हो प्रभु ये तेरी भक्ति 
आया बुधार हारने तूबन राम तो कभी तो नंदलाला 
सूरज का तेज तुई चंदन का उजाला तुझसे ही है
 सबसे रखवाला हे रखवाला रखवाला 
करजोड़े खड़े है हम पात्र सरण में पड़े है हम -२
सजाओ अंध का हार प्रकाश की दिप माला 
सूरज का तेज तुई चंदन का उजाला तुझसे ही है
सबसे रखवाला हे रखवाला रखवाला -2
हे रखवाला रखवाला -4

Singer - Satyendra Pathak

Leave a Reply