Current Date: 23 Mar, 2023
Khatu Shyam APP

होठों पर आ गया तेरा - Nitesh Arkhel

दुर्गा, हिंदू धर्म में, देवी का एक प्रमुख रूप है, जिसे देवी और शक्ति के रूप में भी जाना जाता है। किंवदंती के अनुसार, दुर्गा को ब्रह्मा, विष्णु, शिव और छोटे देवताओं द्वारा भैंस राक्षस महिषासुर के वध के लिए बनाया गया था, जो अन्यथा उसे दूर करने के लिए शक्तिहीन थे।


M:-        होठो पर आ गया है तेरा नाम दातिए 
होठो पर आ गया है तेरा नाम दातिए 
महिमा बरस रही है महिमा बरस रही है 
सुबह शाम दातिए दातिए 
होठो पर आ गया है तेरा नाम दातिए
 तेरा नाम दातिए 

M:-        तेरी ज्योत मै जगाऊँ गुणगान तेरे गाऊं 
तेरी ज्योत मै जगाऊँ गुणगान तेरे गाऊं 
हे शारदा भवानी क्षण क्षण तुम्हे मनाऊ
हे शारदा भवानी क्षण क्षण तुम्हे मनाऊ
तेरे चरणों में मेरे माँ तेरे चरणों में मेरे माँ 
चारो धाम दातिए दातिए 
होठो पर आ गया है तेरा नाम दातिए 
तेरा नाम दातिए 

M:-        मुझको सता रही है दुनिया की मोह माया 
मुझको सता रही है दुनिया की मोह माया 
पल पल चुका रहा हूँ हर सांस का किराया 
पल पल चुका रहा हूँ हर सांस का किराया 
एक पल को भी नहीं है एक पल को भी नहीं है 
आराम दातिए दातिए दातिए 
होठो पर आ गया है तेरा नाम दातिए 
तेरा नाम दातिए 

M:-        कण कण में तुम समायी कण कण में वास तेरा 
कण कण में तुम समायी कण कण में वास तेरा 
अर्जी लगा रहा है चरणों में दास तेरा 
अर्जी लगा रहा है चरणों में दास तेरा 
बिगड़े हुए बना दे बिगड़े हुए बना दे 
मेरे काम दातिए दातिए 
होठो पर आ गया है तेरा नाम दातिए 
तेरा नाम दातिए 

Singer - Nitesh Arkhel

Leave a Reply