Current Date: 22 Mar, 2023
Khatu Shyam APP

हम हो गए राधा रानी के - श्री चित्र विचित्र जी महराज।

राधा को राधिका भी कहा जाता है, एक हिंदू देवी और भगवान कृष्ण की पत्नी हैं। उन्हें प्रेम, कोमलता, करुणा और भक्ति की देवी के रूप में पूजा जाता है।


हम हाथ उठाकर कहते है,
हम हो गए राधा रानी के,
वृन्दावन की महारानी के,
हम हाथ उठाकर कहते है,
हम हो गए राधा रानी के।।

ऊँचे बरसाने वारि के,
राधे कान्हा की प्यारी के,
राधे वृषभान दुलारी के,
राधे संतो की प्यारी के,
हम भुजा उठाकर कहते है,
हम हो गए राधा रानी के।।

हम गली गली में कहते है,
हम डगर डगर में में कहते है,
हम नगर नगर में में कहते है,
हम हाथ उठाकर कहते है,
हम हो गए राधा रानी के।।

हम कल थे राधा रानी के,
हम आज भी राधा रानी के,
हम कल भी राधा रानी के,
हम हाथ उठाकर कहते है,
सदा रहेंगे राधा रानी के।।

कोई भला कहे कोई बुरा कहे,
अजी कहने दो जो भी कहता रहे,
हम नाच नाच के कहते है,
हम हो गए राधा रानी के,
हम हाथ उठाकर कहते है,
हम हो गए राधा रानी के।।

हम हाथ उठाकर कहते है,
हम हो गए राधा रानी के,
वृन्दावन की महारानी के,
हम हाथ उठाकर कहते है,
हम हो गए राधा रानी के।।

Singer - श्री चित्र विचित्र जी महराज।

Leave a Reply