Current Date: 03 Jan, 2026

हम मंदिर वही बनाएंगे - रणजीत राजे


आज अयोध्या नगरी को हम खूब सजायेगे
कसम राम की खाई थी हम मंदिर वही बनायेगे
मर जायेगे मिट जायेगे वचन निभायेगे
कसम राम की खाई थी हम मंदिर वही बनायेगे

जय श्री राम का नारा है श्री राम का मंदिर प्यारा है
आज अयोध्या सजी धजी है भव्य देखो नजारा है
दीप जला कर आज दीवाली खूब मनाये गे
कसम राम की खाई थी हम मंदिर वही बनायेगे

कोश्य्ला के नैन के तारे राम लला हमे जान से प्यारे
राम जन्म भूमि अति पावन
सारे जग के तुम रखवाले
ढोल नगाड़े और शेहनाई मिल के भ्जाये गे
कसम राम की खाई थी हम मंदिर वही बनायेगे

मंगल भवन अमंगल हारी धरवू सुद्श्रथ अरज बिहारी
जग मग ज्योत जगी है आज अवध की शोभा भारी
रणजीत अपने धर्म की खातिर लहू बहाहे गे
कसम राम की खाई थी हम मंदिर वही बनायेगे

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।