Current Date: 21 Mar, 2023
Khatu Shyam APP

हमने पुकारा शिव शम्भु - माखन शहजादा शान

हिंदू तिकड़ी में शिव तीसरे देवता हैं। त्रिमूर्ति में तीन देवता शामिल हैं जो दुनिया के निर्माण, रखरखाव और विनाश के लिए जिम्मेदार हैं।


हमने पुकारा शिव शम्भु को शंकर आएगा शम्भू आएगा,
नमन हमारा शिव शम्भू को शंकर आएगा शम्भू आएगा,

जटा में तेरी गंगा विराहे हाथ में डमरू डम डम बाजे,
हमने पुकारा शिव शम्भु को शंकर आएगा शम्भू आएगा,

जाती तेरे दर भगतो की टोलियां मणि महेश भरता सब की है झोलियाँ,
हमने पुकारा शिव शम्भु को शंकर आएगा शम्भू आएगा,

जय महादेवा सुन लो फर्याद मेरी दर्शन देदो हो जाए आस पूरी,
हमने पुकारा शिव शम्भु को शंकर आएगा शम्भू आएगा||

Singer - माखन शहजादा शान

Leave a Reply