Current Date: 08 Sep, 2024

मैं भक्त हूँ जोतावाली का

- पवन सिंह


 शेरावाली का शेर हूँ !
शेरावाली का शेर हूँ !
मैं भक्त हूँ जोतावाली का
शेरावाली का शेर हूँ !
माँ वैष्णो माँ काली का
शेर हूँ मैं …!
हां ! मैं भक्त हूँ जोतावाली का
माँ वैष्णो माँ काली का
सबसे अलग मेरे जीने का सलीका है
सबसे अलग मेरे जीने का सलीका है
शेरावाली का शेर हूँ मेरे आगे सब फीका है
शेरावाली का शेर हूँ मेरे आगे सब फीका है
शेरावाली का शेर हूँ ..!


 
[म्यूजिक..]

शेर हूँ मैं …!
शेरावाली का शेर हूँ !
सर पे लगा के टीका दोनों हाथ जोड़ के
हो गया मैं मईया का मोह माया छोड़ के
मोह माया छोड़ के ! मोह माया छोड़ के !
सर पे लगा के टीका दोनों हाथ जोड़ के
हो गया मैं मईया का मोह माया छोड़ के
धरती पे ही अब जाके स्वर्ग मुझे दिखा है
धरती पे ही अब जाके स्वर्ग मुझे दिखा है
शेरावाली का शेर हूँ मेरे आगे सब फीका है
शेरावाली का शेर हूँ मेरे आगे सब फीका है
शेरावाली का शेर हूँ ..!


 
[म्यूजिक..]

शेरावाली का शेर हूँ !
शेरावाली का शेर हूँ !
शेर हूँ मैं …!
पवन यादव राज का बस यही काम है
मईया के सेवा में बिताना सुबह शाम है
बिताना सुबह शाम है !
हां हां हां हां …!
पवन यादव राज का बस यही काम है
मईया के सेवा में बिताना सुबह शाम है
दिल दिमाग हर जगह पे जय माता दी लिखा है
दिल दिमाग हर जगह पे जय माता दी लिखा है
शेरावाली का शेर हूँ मेरे आगे सब फीका है
शेरावाली का शेर हूँ मेरे आगे सब फीका है
शेरावाली का शेर हूँ ..!

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।