Current Date: 10 May, 2024
Sabke Ram APP

जब बुढ़िया की चतुराई से श्री गणेश भी प्रसन्न हुए (Jab Budiya Ki Chaturai Se Shree Ganesh Bhi Prasann Hue) - The Lekh


जब बुढ़िया की चतुराई से श्री गणेश भी प्रसन्न हुए

एक बुढ़िया थी। वह बहुत ही गरीब और दृष्टिहीन थीं। उसके एक बेटा और बहू थे। वह बुढ़िया सदैव गणेश जी की पूजा किया करती थी। एक दिन गणेश जी प्रकट होकर उस बुढ़िया से बोले-
 'बुढ़िया मां! तू जो चाहे सो मांग ले।'

जगन्नाथ मंदिर का पौराणिक इतिहास और इससे जुड़ी कहानी
 
बुढ़िया बोली- 'मुझसे तो मांगना नहीं आता। कैसे और क्या मांगू?' 
 
तब गणेशजी बोले - 'अपने बहू-बेटे से पूछकर मांग ले।' 
 
तब बुढ़िया ने अपने बेटे से कहा- 'गणेशजी कहते हैं 'तू कुछ मांग ले' बता मैं क्या मांगू?' 
 
पुत्र ने कहा- 'मां! तू धन मांग ले।' 
 
बहू से पूछा तो बहू ने कहा- 'नाती मांग ले।' 

जानिये कैसे हुआ हनुमान जी का जन्म : हनुमान जन्म कथा
 
तब बुढ़िया ने सोचा कि ये तो अपने-अपने मतलब की बात कह रहे हैं। अत: उस बुढ़िया ने पड़ोसिनों से पूछा, तो उन्होंने कहा- 'बुढ़िया! तू तो थोड़े दिन जीएगी, क्यों तू धन मांगे और क्यों नाती मांगे। तू तो अपनी आंखों की रोशनी मांग ले, जिससे तेरी जिंदगी आराम से कट जाए।'

कैसे हुई माँ गंगा की उत्पत्ति जानिए इस कथा के माध्यम से: गंगा की उत्पत्ति कथा
 
इस पर बुढ़िया बोली- 'यदि आप प्रसन्न हैं, तो मुझे नौ करोड़ की माया दें, निरोगी काया दें, अमर सुहाग दें, आंखों की रोशनी दें, नाती दें, पोता, दें और सब परिवार को सुख दें और अंत में मोक्ष दें।' 

गंगा जी की इस कथा से होगा समस्त पापों का नाश: गंगा सप्तमी व्रत कथा
 
यह सुनकर तब गणेशजी बोले- 'बुढ़िया मां! तुमने तो हमें ठग लिया। फिर भी जो तूने मांगा है वचन के अनुसार सब तुझे मिलेगा।' और यह कहकर गणेशजी अंतर्धान हो गए। उधर बुढ़िया मां ने जो कुछ मांगा वह सबकुछ मिल गया। हे गणेशजी महाराज! जैसे तुमने उस बुढ़िया मां को सबकुछ दिया, वैसे ही सबको देना।

 

When Shri Ganesh was also pleased with the cleverness of the old woman

There was an old woman. She was very poor and blind. He had a son and daughter-in-law. That old lady always used to worship Lord Ganesha. One day Ganesha appeared and said to that old woman-
 'Old mother! Ask for whatever you want.'

Know how Hanuman ji was born: Hanuman Janam Katha
 
The old woman said - 'I do not know how to ask. How and what should I ask for? 
 
Then Ganeshji said - 'Ask your daughter-in-law and son and ask for it.' 
 
Then the old lady said to her son- 'Ganeshji says 'you ask for something' tell me what should I ask for?' 
 
The son said - ' Mother! You ask for money. 
 
When asked the daughter-in-law, the daughter-in-law said - 'Ask for the grandson.' 

Know how Mother Ganga originated through this story: Ganag Ki Utpatti Katha
 
Then the old woman thought that he was speaking his own opinion. So that old woman asked the neighbors, then they said - 'Old woman! You will live for a few days, why should you ask for money and why should you ask for grandchildren. You ask for the light of your eyes, so that your life can be spent comfortably.'
 
On this the old woman said- 'If you are happy, give me nine crores of illusion, give me a healthy body, give immortal nectar, give eyesight, give grandson, grandson, and give happiness to all the family and finally salvation. ' 

All sins will be destroyed by this story of Ganga ji: Ganga Saptami Vrat Katha
 
After hearing this, Ganeshji said - 'Old mother! You cheated us. Still, whatever you have asked for, you will get everything according to the promise.' And by saying this Ganeshji disappeared. On the other hand, whatever the old mother asked for, she got everything. Hey Ganeshji Maharaj! Just like you gave everything to that old mother, give it to everyone.

अन्य कथाएं :-

अगर आपको यह कथा अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

Singer - The Lekh