Current Date: 03 Jan, 2026

जय जय हनुमान गोसाई - Avinash karn


देहि हरो हनुमान महाप्रभु जो कछु संकट होये हमारो
कौन सो संकट मोर ग़रीब को, जो तुंसो नही जात है तरो
 
जय जय जय हनुमान गोसाई कृपा करो महाराज
तन में तुम्हारे शक्ति विराजे,मन भक्ति से भीना
जो जान तुम्हारी शरण मे आये,दुख दरद हारलीना
हनुमत, दुख दरद हारलीन,महावीर प्रभु हम दुखियान के,
तुम हो ग़रीब निवाज़, हनुमत जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज ..
 
राम लखन वैदेही तुम पर सदा रहे हरषाए,हृदय चीरके सारे जग को
हृदय चीरके सारे जग को राम सिया दर्शाए दो कर जोध अरज, 
हनुमंता, कहीयो प्रभु से आज,हनुमत जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज ..
 
राम भजन के तुम रसिया हनुमंत मंगल करी हर दिन वंदन 
करते तेरा दुनिया के नर नारी हनुमत, दुनिया के नर नारी
राम नाम जप के हनुमंता बने भक्तन सरताज हनुमत, 
बने भक्त सरताज जया जया जया हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज ...
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।