Current Date: 21 Mar, 2023
Khatu Shyam APP

जय जय श्री राधा रानी कृपा कर - Traditional

राधा एक हिंदू देवी और भगवान कृष्ण की एक प्रमुख पत्नी हैं। उन्हें प्रेम, कोमलता, करुणा और भक्ति की देवी के रूप में पूजा जाता है।


M:-        जय जय श्री राधा रानी कृपा कर कृपा कर दो महारानी 
अब तो अपनी कान्हा की हमें भी कर दो दीवानी 

गिराकर खुद को नजर से संभल ना पाएंगे हम 
उठा लो अपनी नजर से निकल ना जाए ये दम 
लाड़ली लाड़ करो जी भक्त तो तेरे है हम 
दर्श तो देती नहीं तुम दिल में है बस एक ही गम 
ह्रदय का दर्द मिटा दो सांवरिया से मुझको मिला दो -२
जय जय श्री राधा रानी कृपा के दो महारानी 
अब तो अपने कान्हा की हमें भी कर दो दीवानी 

कृष्ण संग दर्श तो देवो भक्त को दर्द ना देवो 
भवर बीच नैया खेवो प्रीत की रीत निभोवे 
प्रीत की रीत निभाना श्याम संग जल्दी आना 
समय तुम अब ना बिताना कही ना मर ना जाये दीवाने 
की रास्ता दूर नहीं है श्री राधे मजबूर नहीं है -२
जय जय श्री राधा रानी कृपा के दो महारानी 
अब तो अपने कान्हा की हमें भी कर दो दीवानी 

ह्रदय से पुकारूँ तुमको आओ अब आ जाओ ना 
प्यास ये अपने दर्श की श्री राधे जो मिटा जाओ ना 
प्रेम करुणा की मूर्त ठाकुर की ठकुराइन हो 
कृपा की आस भक्त को कृपा बरसा जाओ ना 
कृपा बरसाने वाली वही बरसाने वाली -२
जय जय श्री राधा रानी कृपा के दो महारानी 
अब तो अपने कान्हा की हमें भी कर दो दीवानी 
हमें भी कर दो दीवानी हमें भी कर दो दीवानी 

Singer - Traditional

Leave a Reply