Current Date: 23 Mar, 2023
Khatu Shyam APP

जरा फुल बिछादो आँगन में मेरी मैया आने वाली है (Jara Phool Bichhado aangan me meri maiya aane wali hai) - Rekha Garg

जरा फुल बिछादो आँगन में मेरी मैया आने वाली है मेरी मैया आने वाली है मेरी मैया आने वाली है जरा फुल बिछादो आँगन में मेरी मैया आने वाली है, कोई मैया की पायल ले आयो कोई मैया के बिछुए ले आओ सब मैया की जय जयकर करो मेरी मैया आने वाली है | गीत हिंदी में...............................................


जरा फुल बिछादो आँगन में

जरा फुल बिछादो आँगन में मेरी मैया आने वाली है
मेरी मैया आने वाली है मेरी मैया आने वाली है
जरा फुल बिछादो आँगन में मेरी मैया आने वाली है

कोई मैया की पायल ले आयो
कोई मैया के बिछुए ले आओ
सब मैया की जय जयकर करो
मेरी मैया आने वाली है
जरा फुल बिछादो आँगन में
मेरी मैया आने वाली है

कोई मैया के कंगन ले आओ
कोई मैया की  चूड़ी ले आओ
सब मैया की जय जयकार करो
मेरी मैया आने वाली है
जरा फुल बिछादो आँगन में
मेरी मैया आने वाली है

कोई मैया के कुंडल ले आओ
कोई मैया के झुमके ले आओ
सब मैया की जय जयकार करो
मेरी मैया आने वाली है
जरा फुल बिछादो आँगन में
मेरी मैया आने वाली है

कोई मैया की बिंदिया  ले आओ
कोई मैया का टिका ले आओ
सब मैया की जय जयकार करो
मेरी मैया आने वाली है
जरा फुल बिछादो आँगन में
मेरी मैया आने वाली है

कोई हल्वा पूरी  ले आओ
कोई ध्वजा नारियल ले आओ
सब मैया की जय जयकार करो
मेरी मैया आने वाली है
जरा फुल बिछादो आँगन में
मेरी मैया आने वाली है

Singer - Rekha Garg

Leave a Reply