Current Date: 29 May, 2023
Khatu Shyam APP

जीवन की डोर तुमसे बांधी साई - Tara Devi

शिरडी साईं बाबा, एक भारतीय आध्यात्मिक गुरु थे, जिन्हें उनके भक्त श्री दत्तगुरु की अभिव्यक्ति के रूप में मानते हैं और एक संत और एक फकीर के रूप में पहचाने जाते हैं।


जीवन की डोर तुमसे बांधी है मेरे साई
दर्शन की भीख देदो नैना है बावरे
जीवन की डोर तुमसे बांधी है मेरे साई
साई राम…………………

तेरी ही याद में हम दिन रात जल रहे है,
जग की है आस टूटी गिर गिर के चल है
अब तो मुझे बना लो अब तो मुझे शरण लो
दासी हु मेरे साईं
जीवन की डोर तुमसे बांधी है मेरे साई

ढूंडा गली गली भटका डगर डगर में
दिल हो गया दीवाना साईं तेरे मिलन में
पागल हु मैं अब तेरा दर्शन को मेरे साईं
जीवन की डोर तुमसे बांधी है मेरे साई
 

Singer - Tara Devi

Leave a Reply