Current Date: 04 Jun, 2023

जो शिव नाम होठों पे चढ़ गया रे - Saurabh Madhukar

हनुमान एक हिंदू देवता और भगवान राम के दिव्य वानर (बंदर) साथी हैं। हनुमान हिंदू महाकाव्य रामायण के केंद्रीय पात्रों में से एक हैं। वह राम के प्रबल भक्त और चिरंजीवी में से एक हैं।


जो शिव नाम होठों पे चढ़ गया रे ,
तो समझो ये जीवन संवर गया रे,

मन में बसा ले तू शिव काशी वाला  ,
साथ चलेगा तेरे डमरू वाला ,
जो मन शिव की भक्ति में रम गया रे ,
तो समझो ये जीवन संवर गया रे,

जग की ये माया बड़ी उलझावे ,
पाप कर्म भगति के आडे आवे ,
जो शिव जी ने हाथ सर पे धर दियो रे ,
तो समझो ये जीवन संवर गया रे,

बम बम बासुकी का नाम बड़ा प्यारा ,
नाम ने लाखों को पार उतारा ,
जो भोले ने हाथ पकड़ लियो रे ,
तो समझो ये जीवन संवर गया रे ,

जो शिव नाम होठों पे चढ़ गया रे ,
तो समझो ये जीवन संवर गया रे ,

Singer - Saurabh Madhukar

Leave a Reply