Current Date: 02 Apr, 2023
Khatu Shyam APP

जुगलचरण - डेविन

राम भगवान विष्णु के सातवें अवतार हैं, और इन्हें श्रीराम और श्रीरामचन्द्र के नामों से भी जाना जाता है। रामायण में वर्णन के अनुसार अयोध्या के सूर्यवंशी राजा, चक्रवर्ती सम्राट दशरथ ने पुत्र की कामना से यज्ञ कराया जिसके फलस्वरूप उनके पुत्रों का जन्म हुआ।


मुझे अपनी शरण में,
ले लो राम ले लो राम,
लोचन मन में जगह ना हो तो,
जुगल चरण में ले लो राम,
ले लो राम,
मुझे अपनी शरण मे,
ले लो राम ले लो राम।।

जीवन देके जाल बिछाया,
रच के माया नाच नचाया,
चिंता मेरी तभी मिटेगी,
जब चिंतन में ले लो राम,
ले लो राम,
मुझे अपनी शरण मे,
ले लो राम ले लो राम।।

तुमने लाखों पापी तारे,
मेरी बारी बाज़ी हारे,
मेरे पास ना पुण्य की पूँजी,
पद पूजन में ले लो राम,
ले लो राम,
मुझे अपनी शरण मे,
ले लो राम ले लो राम।।

घर घर अटकूं दर दर भटकूं,
कहाँ कहाँ अपना सर पटकूं,
इस जीवन में मिलो ना तुम तो,
मुझे मरण में ले लो राम,
ले लो राम,
मुझे अपनी शरण मे,
ले लो राम ले लो राम।।

मुझे अपनी शरण में,
ले लो राम ले लो राम,
लोचन मन में जगह ना हो तो,
जुगल चरण में ले लो राम,
ले लो राम,
मुझे अपनी शरण मे,
ले लो राम ले लो राम।।

Singer - डेविन

Leave a Reply