Current Date: 14 May, 2024
Sabke Ram APP

कैसे हुआ था भगवान ब्रह्मा का जन्म (Kaise Hua Tha Bhagwan Brahma Ka Janam) - The Lekh


 कैसे हुआ था भगवान ब्रह्मा का जन्म?

माना जाता है कि सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी की उत्पत्ति नाभि से हुई थी। जी हां, सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी की उत्पत्ति भगवान विष्णु की नाभि से निकले कमल के द्वारा हुई थी। जब इनकी उत्पत्ति हुई को उन्होंने चारों ओर देखा जिसकी वजह से उनके चार मुख हो गए।

माता सीता के जन्म की कहानी

उनका नाम ब्रह्मा क्यों पड़ा?

भारतीय दर्शन शास्त्र में ब्रह्मा जी का नाम के पीछे निर्गुण निराकार और सर्वव्यापी चेतन शक्ति के लिए ‘ब्रह्मा’ शब्द का प्रयोग बताया गया है। सभी गुणों से पूर्ण होने के कारण उन्हें ब्रह्मा नाम से पुकारा जाता है। ब्रह्मा जी सवारी हंस है इसलिए उन्हें हंस नाम से भी पुकारा जाता है। 

शिवपुराण के अनुसार ब्रह्माजी अपने पुत्र नारदजी से कहते हैं कि विष्णु को उत्पन्न करने के बाद सदाशिव और शक्ति ने पूर्ववत प्रयत्न करके मुझे (ब्रह्माजी को) अपने दाहिने अंग से उत्पन्न किया और तुरंत ही मुझे विष्णु के नाभि कमल में डाल दिया। इस प्रकार उस कमल से पुत्र के रूप में मुझ हिरण्यगर्भ (ब्रह्मा) का जन्म हुआ।

तुलसी जी की उत्पत्ति की कथा: कैसे हुई माँ तुलसी की उत्पत्ति

कौन है भगवान ब्रह्मा का पुत्र?

भक्तों में हमेशा से उत्सुकता रही है कि मनु भारतीय इतिहास में कौन थे? लोककथाओं में बताया गया है कि भगवान ब्रह्मा द्वारा बनाए गए पहले व्यक्ति का नाम मनु था जो भगवान ब्रह्मा की पहली रचना की लिस्ट में आता है। हिंदू पौराणिक कथाओं के मुताबिक मनु को भगवान ब्रह्मा के सबसे बड़े पुत्र के रूप में चित्रित किया गया है।

 

How was Lord Brahma born?

It is believed that the creator of the universe, Brahma ji was born from the navel. Yes, the creator of the universe, Brahma ji was originated from the lotus that emerged from the navel of Lord Vishnu. When he was born, he looked around, because of which he got four faces. 

Mata Sita K Janam Ki Kahani

Why was he named Brahma?

In Indian philosophy, behind the name of Brahma ji, the use of the word 'Brahma' has been explained for the nirgun formless and omnipresent conscious power. Being full of all qualities, he is called by the name Brahma. Brahma ji rides on a swan, so he is also called by the name of swan.

According to Shivpuran, Brahmaji tells his son Naradji that after creating Vishnu, Sadashiv and Shakti created me (Brahmaji) from their right limb after trying to reverse and immediately put me in the navel lotus of Vishnu. In this way, I Hiranyagarbha (Brahma) was born as a son from that lotus.

The story of the origin of Tulsi ji: Kaise Hui Maa Tulsi Ki Uttpatti

Who is the son of Lord Brahma?

Devotees have always been curious that who was Manu in Indian history? It is told in folklore that the name of the first person created by Lord Brahma was Manu, who comes in the list of Lord Brahma's first creation. According to Hindu mythology, Manu is depicted as the eldest son of Lord Brahma.

Singer - The Lekh

और भी देखे :-

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।