Current Date: 05 Jan, 2026

कर्मो के लेखो से कब तक - Babita Sharma


कर्मो के लेखो से कब तक तुम खुदको बचा यु पाओगे 
एक ना एक दिन कर्मो के लेखो को सामने पाओगे 
कर्मो के लेखो से कब तक...........................

फूलो की तमन्ना रखते है काटो का गुलिस्ता मिलता है 
काटो का गुलिस्ता मिलता है संग कर्मो का लेखा चलता है 
जो बोया है वही काटोगे कब तक ये बात ना मानोगे 
कर्मो के लेखो से कब तक तुम खुदको बचा यु पाओगे 
एक ना एक दिन कर्मो के लेखो को सामने पाओगे 
कर्मो के लेखो से कब तक...........................

तुम लाख करो कोशिश मगर सच सामने आकर रहता है 
सच सामने आकर रहता है सब राज यहाँ खुल जाता है 
कभी जुठ नहीं सच बन सकता तुम खुद बाखुद झुक जाओगे 
कर्मो के लेखो से कब तक तुम खुदको बचा यु पाओगे 
एक ना एक दिन कर्मो के लेखो को सामने पाओगे 
कर्मो के लेखो से कब तक..........................

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।