Current Date: 29 May, 2023
Khatu Shyam APP

कौन जाने तेरा दर मिले ना मिले - kaun jaane tera dar mile na mile - Naresh Narsi

कौन जाने तेरा दर मिले ना मिले, हनुमान जी का बहुत सुन्दर भजन है जिसे Naresh Narsi ने अपनी मधुर आवाज़ से सजाया है इस गीत के बोल हिंदी में दिए गए है....


कौन जाने तेरा दर मिले ना मिले - kaun jaane tera dar mile na mile 

 

मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
कौन जाने तेरा दर मिले ना मिले
कौन जाने ये मौका मिले ना मिले......

एक तू एक मैं, एक चाहत तेरी,
एक तू एक मैं, एक चाहत तेरी,
इसके आगे है कोई नजारा नहीं,
इसके आगे है कोई नजारा नहीं,
तेरी भक्ति में बंध कर चला आया हूँ,

तेरी भक्ति में बंध कर चला आया हूँ,
कौन जाने कदम फिर चले ना चले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
कौन जाने तेरा दर मिले ना मिले
कौन जाने ये मौका मिले ना मिले.......

जब तलक चलती धड़कन, ये संसार है,
जब तलक चलती धड़कन, ये संसार है,
साँस थमते नजारा ये बेकार है,
साँस थमते नजारा ये बेकार है,
इस जुबा से जपू मैं नाम हर घड़ी,

कौन जाने ये लाल फिर हिले ना हिले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
कौन जाने तेरा दर मिले ना मिले
कौन जाने ये मौका मिले ना मिले.......

आखिरी तुमसे नरसी की विनती यही,
आखिरी तुमसे नरसी की विनती यही,
अपनी बाँहों में हमको उठा लीजिये,
अपनी करुणा से गुलशन खिला दो मेरा,

कौन जाने दुबारा खिले ना खिले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
कौन जाने तेरा दर मिले ना मिले
कौन जाने ये मौका मिले ना मिले.......

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

Singer - Naresh Narsi

Leave a Reply