Current Date: 22 Mar, 2023
Khatu Shyam APP

खाटू धाम के प्रसिद्ध गायक एवं कलाकार (khatu dham ke prasiddh gyaak evan kalakaar) - traditional

श्याम कीर्तन एकादशी की रात्रि को श्री श्याम मंदिर प्रांगण सहित अनेक धर्मशालाओं में श्रद्धालु श्याम बाबा की जोत जलाकर एवं केक काटकर बाबा का जन्मदिन बनाते हैं....


खाटू धाम के प्रसिद्ध गायक एवं कलाकार - khatu dham ke prasiddh gyaak evan kalakaar

 

श्याम कीर्तन एकादशी की रात्रि को श्री श्याम मंदिर प्रांगण सहित अनेक धर्मशालाओं में श्रद्धालु श्याम बाबा की जोत जलाकर एवं केक काटकर बाबा का जन्मदिन बनाते हैं। इन धर्मशालाओं में रातभर भजन कीर्तन का आयोजन चलता है। जिसमें लखबीर सिंह लक्खा, नंदूजी महाराज, उमा लहरी, मुकेश बागड़ा, अमानत अली सहित अनेक प्रसिद्ध गायक बाबा श्याम के सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देते हैं।

 

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगों तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

Singer - traditional

Leave a Reply