Current Date: 29 Apr, 2024
Sabke Ram APP

Khatu Shyam Ji Mandir: राजस्थान में बनेगा दूसरा सबसे बड़ा खाटू श्याम का मंदिर, चलिए जानते हैं कहां और कब बनकर तैयार होगा? - Bhajan Sangrah


राजस्थान के सीकर जिले में बाबा खाटू श्याम का मंदिर स्थित है, जहां करोड़ों की संख्या में भक्त अलग-अलग स्थानों से आते हैं. वहीं, अब प्रदेश में खाटू श्याम का एक और मंदिर बनने जा रहा है. इस मंदिर का निर्माण एक लाख स्क्वायर पर किया जाएगा. इसका मॉडल तैयार हो चुका है. मंदिर के मॉडल का आज भव्य श्री श्याम सावन उत्सव श्री खाटू श्याम भजन संध्या के साथ लोकार्पण होगा. इसी के साथ मंदिर निर्माण की तैयारियां शुरू हो जाएगी.

 

कहाँ बन रहा मंदिर-

यह मंदिर राजस्थान के झीलों की नगरी उदयपुर शहर से 10 किलोमीटर दूर चित्तौड़गढ़ हाईवे पर तुलसीदास जी की सराय के पास बाबा खाटू श्याम के भव्य मंदिर बन रहा है. मंदिर के लिए लगभग एक लाख स्क्वायर फीट जमीन आवंटित की गई है, जिसमें खाटू श्याम के साथ-साथ राणी सती दादी, भोलेनाथ, गणेशजी व हनुमानजी के मंदिर भी होंगे. मंदिर के साथ धर्मशाला, गौशाला और गार्डन का भी निर्माण होगा. इसके अलावा वो भक्तजन जो बाबा श्याम के मंदिर के पास ही रहकर सेवा करना चाहते हैं उनके लिए पास में ही आवास निर्माण भी करवाने की योजना है . यह योजना एक कॉलोनी की है जिसके लिए करीब तीन लाख स्क्वायर जमीन का प्लान है.

 

fallback

 

ट्रस्टी केएम जिंदल ने बताया कि मंदिर का निर्माण में किसी एक व्यक्ति का हाथ नहीं है बल्कि यह जनसहयोग से हो रहा है.. विचार यह है कि ऐसा भव्य मंदिर हो जो अपने आप में एक तीर्थ स्थल बन जाए. आज रात सवा आठ बजे मंदिर के मॉडल का लोकार्पण होगा. श्रीधाम वृन्दावन के आचार्य बृजेशजी महाराज मॉडल का लोकार्पण करेंगे. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष विष्णु रांदड ने बताया कि भक्तो के विशेष आग्रह पर ढप चंग की ताल पर नृत्य के साथ बाबा को रिझाने बाहर से टीमें बुलाई हैं.

Singer - Bhajan Sangrah

और भी देखे :-

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।