Current Date: 28 Mar, 2023
Khatu Shyam APP

खाटू वाला है हम जैसे दीनों का आधार (Khatu wala Hai Hum Jaise Dino Ka Aadhaar) - Sanjay Mittal

खाटू वाला है हम जैसे दीनों का आधार खाटू श्याम जी का बहुत सुन्दर भजन है जिसे संजय मित्तल जी ने अपनी मधुर आवाज़ से सजाया है इस गीत के बोल हिंदी में दिए गए है.......


खाटू वाला है हम जैसे दीनों का आधार - Khatu wala Hai Hum Jaise Dino Ka Aadhaar

 

खाटु वाला है हम जैसे,
दीनों का आधार,
आँसू आंखो के पौछे,
आँसू आंखो के पौछे,
करता है प्यार,
खाटू वाला है हम जैसे,
दीनों का आधार,

चलते चलते जब गिर जाता हू,
बाँह पकड़ के मुझे उठाता है,
मेरा होकर क्यों घबराता है,
ऐसा कहकर धीर बंधाता हैं,
अपनों से ज्यादा चिंता,
अपनों से ज्यादा चिंता,
करता दुलार,
खाटू वाला है हम जैसे,
दीनों का आधार,

दुखियों के दुख करता है ये दूर,
प्यार लुटाता प्रेमियों पे  भरपूर,
हार भगत इन को ना मंज़ूर,
इसलिए है दुनियाँ में मशहूर,
हारे का साथी बनके,
नइयाँ का माँझी बनके,
करता उद्धार,
खाटू वाला है हम जैसे,
दीनों का आधार,

जबसे श्याम ने थामा मेरा हाथ,
कोई ना रहता ये रहता है साथ,
जीवन में खुशियां हे खुशियां हैं,
बन जाती है बिगड़ी हुई हर बात,
मोहित इस जग की अब ना,
मोहित इस जग की अब ना,
मुझको दरकार,
खाटू वाला है हम जैसे,
दीनों का आधार,

 

और मनमोहक भजन :-

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

Singer - Sanjay Mittal

Leave a Reply