खाटूश्याम की धर्मशालायें व होटल - Khatushyam's Dharamshalas and Hotels
देश विदेश से आये लाखो श्याम भक्तों से दशमी की शाम को ही धर्मशालायें और होटलें फुल हो जाती है। वैसे तो खाटूधाम में कई धर्मशालायें और होटलें हैं। उसके बावजूद भी ये जन्मोत्सव के उत्सव पर फुल हो जाती हैं। अगर आप भी खाटू श्याम जी के जनदिन में शामिल होना चाहते है तो अभी से धर्मशालायें और होटलो में बुकिंग करवा ले वैसे सभी धर्मशालायें और होटलें तकरीबन दो महीने पहले ही बुक हो जाते हैं। इनमें प्रमुख धर्मशालायें श्री श्याम मित्र मण्डल कोलकाता, पंचायती विश्राम गृह, न्यू हैदराबाद धर्मशाला, श्रीधाम धर्मशाला, होटल श्याम, होटल कविता, होटल श्याम सरकार, कान्हा गेस्ट हाउस व श्री श्याम साक्षी गेस्ट हाउस आदि हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगों तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।
Singer - traditional
Leave a Reply