🎵मोहे ब्रज की धूल बना दे🎵
🙏 गायक: देवी चित्रलेखा जी
विवरण:
मोहे ब्रज की धूल बना दे एक अत्यंत भावपूर्ण और भक्तिमय कृष्ण भजन है, जिसमें मनुष्य की गहरी इच्छा को व्यक्त किया गया है कि वह ब्रज की पवित्र धूल बन जाए। यह भजन राधे रानी और भगवान श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त करने की मनोकामना को सजीव रूप में प्रस्तुत करता है। देवी चित्रलेखा जी की मधुर आवाज़ इस भजन में एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभूति पैदा करती है।
इस भजन को सुनें और ब्रज की उस पवित्र भूमि के प्रति अपनी भक्ति को और अधिक गहरा करें, जहाँ राधे रानी और श्रीकृष्ण की कृपा सदा बनी रहती है।
गीत के बोल:
मोहे ब्रज की धुल बना दे,
लाड़ली श्री राधे,
स्वामिनी श्री राधे,
मोहे ब्रज की धूल बना दे,
लाड़ली श्री राधे।।
मैं साधन हिन किशोरी जी,
दीनन में दीन किशोरी जी,
मेरे सोये भाग्य जगा दे,
लाड़ली श्री राधे,
मोहे ब्रज की धूल बना दे,
लाड़ली श्री राधे।।
अज्ञानी अभागिन हूँ दासी,
अखियाँ दर्शन को है प्यासी,
मेरी नैनो की प्यास बुझा दे,
लाड़ली श्री राधे,
मोहे ब्रज की धूल बना दे,
लाड़ली श्री राधे।।
जैसी भी हूँ मैं तुम्हारी हूँ,
करुणा की मैं अधिकारी हूँ,
मीरा गोपाल मिला दे,
लाड़ली श्री राधे,
मोहे ब्रज की धूल बना दे,
लाड़ली श्री राधे।।
जो राधे राधे कहते है,
वो प्रिया शरण में रहते है,
उसे अपना भक्त बना दे,
लाड़ली श्री राधे,
मोहे ब्रज की धूल बना दे,
लाड़ली श्री राधे।।
मोहे ब्रज की धुल बना दे,
लाड़ली श्री राधे,
लाड़ली श्री राधे,
स्वामिनी श्री राधे,
मोहे ब्रज की धूल बना दे,
लाड़ली श्री राधे।।
Credit Details :
Song: Mohe Braj Ki Dhul Bana De
Singer: Devi Chitralekha Ji
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।










