Current Date: 30 Apr, 2024
Sabke Ram APP

क्या है शनि ग्रह और क्या असर होता है इसका हमारे जीवन पर ? (Kya Hai Shani Grah Aur Kya Asar Hota Hai Iska Humare Jivan Par) - The Lekh


क्या है शनि ग्रह और क्या असर होता है इसका हमारे जीवन पर ?

शनि ग्रह का भगवान शनिदेव से क्या संबंध है यह जानना जरूरी है। पहली बात तो यह जानना भी जरूरी है कि शनिग्रह और शनिदेव दो अलग-अलग है। शनिग्रह को शनिदेव नहीं कहते हैं। शनि ग्रह के अधिपति देव भगवान भैरव हैं।

12 ज्योतिर्लिंग और उनकी विशेषता

आकाश में शनि ग्रह वायव्य दिशा में दिखाई देते हैं। वायव्य दिशा के स्वामी भगवान पवनदेव हैं। हमारे सौर्य मंडल में सूर्य सहित जितने भी ग्रह हैं वे किसी भी प्रकार के देवी या देवता नहीं है जैसाकि उनके बारे में ज्योतिष प्रचारित करते हैं। हां, देवताओं के नाम पर ही उक्त ग्रहों के नाम रखे गए हैं। ग्रहों की पूजा करना मूर्खता है। ग्रहों का असर आपके शरीर आपके घर और आपके आसपास के वातावरण पर होता है। इनके बुरे असर से बचने के लिए किसी वस्तुशास्त्री और ज्योतिष के अच्छे जानकार से मिलना चाहिए।

क्यों श्री हनुमान जी ने चीरा अपना सीना ?
 
वैज्ञानिक दृष्टिकोण : खगोल विज्ञान के अनुसार शनि का व्यास 120500 किमी, 10 किमी प्रति सेकंड की औसत गति से यह सूर्य से औसतन डेढ़ अरब किमी. की दूरी पर रहकर यह ग्रह 29 वर्षों में सूर्य का चक्कर पूरा करता है। गुरु शक्ति पृथ्‍वी से 95 गुना अधिक और आकार में बृहस्पती के बाद इसी का नंबर आता है। माना जाता है कि अपनी धूरी पर घूमने में यह ग्रह नौ घंटे लगाता है।

What is Saturn and its effect on our life

It is important to know what is the relation of Saturn with Lord Shani Dev. First of all, it is also important to know that Shanigraha and Shani Dev are two different things. Shanigraha is not called Shani Dev. Lord Bhairav is the presiding deity of the planet Saturn.

12 Jyotirlingas And Their Specialty

Saturn is visible in the sky in the north-west direction. Lord Pawandev is the master of North-west direction. All the planets including the Sun in our solar system are not any kind of gods or goddesses as astrologers propagate about them. Yes, the above planets have been named after the deities. It is foolish to worship the planets. Planets affect your body, your home and the environment around you. To avoid their bad effects, one should meet an expert and a good astrologer.

Why Did Shri Hanuman Ji Cut His Chest ?
 
Scientific point of view: According to astronomy, the diameter of Saturn is 120500 km, at an average speed of 10 km per second, it is an average of one and a half billion km from the Sun. Staying at a distance of 100 km, this planet completes the revolution of the Sun in 29 years. Guru Shakti is 95 times more than the earth and its number comes after Jupiter in size. It is believed that this planet takes nine hours to rotate on its axis.

और भी मनमोहक भजन, आरती, वंदना, चालीसा, स्तुति :-

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

Singer - The Lekh