Current Date: 02 Apr, 2023
Khatu Shyam APP

मां के चली रे - Rajeev Sejwal

दुर्गा, हिंदू धर्म में, देवी का एक प्रमुख रूप है, जिसे देवी और शक्ति के रूप में भी जाना जाता है।


चली चली रे भवन मां के चली रे-2
 चोली भक्तों की टोली लेकर खाली ये झोली
 सारी दुनिया  द्वार पे चली रे
 चली चली रे भवन मां की चली रे-2
 चली भक्तों की टोली लेकर खा लिए झोली
 सारी दुनिया  द्वार पे चली रे
 चली चली रे भवन मां के चली रे-2
  जाके चरणों में शीश झुकाए  मां को लाल चुनरिया चढ़ाए-2
 मेरी मां है निराली चलो चलो रे सवाली
कहीं निकल न जाए यह घड़ी रे
 चली चली रे भवन नमक चली रे-4
चली भक्तों की टोली लेकर खाली ये झोली
 सारी दुनिया  द्वार पे चली रे
 चली चली रे भवन मां के चली रे-2
 ऊंची है शान तुम्हारी ऊंचे महलों में रहने वाली-2
 तेरी लीला अपरंपारी नैया पार उतारी सारे जगत की तू रखवाली रे
 चली चली रे भवन मां के चली रे-4
चली भक्तों की टोली लेकर खाली ये झोली
 सारी दुनिया द्वार पे चली रे
 चली चली रे भवन मां के चली रे-2
कटरे में तेरा बसेरा जम्मू मैं तेरा सवेरा-2
 सारे जग का ठिकाना तेरे दर पे है आना भरनी है खाली झोली रे
 चली चली भवन रे भवन माँ के चली रे-4
चोली भक्तों की टोली लेकर खाली रे झोली
 सारी दुनिया द्वार पे चली रे
 चली चली रे भवन मां के चली रे-6

Singer - Rajeev Sejwal

Leave a Reply