Current Date: 10 Jun, 2023

माँ को आना चाहिए - Keshav Sharma

दुर्गा, हिंदू धर्म में, देवी का एक प्रमुख रूप है, जिसे देवी और शक्ति के रूप में भी जाना जाता है। किंवदंती के अनुसार, दुर्गा को ब्रह्मा, विष्णु, शिव और छोटे देवताओं द्वारा भैंस राक्षस महिषासुर के वध के लिए बनाया गया था, जो अन्यथा उसे दूर करने के लिए शक्तिहीन थे।


धुन :- बंशीवाले श्याम तेरे काले नैना भा गए
बालको की तेर सुनकर माँ को आना चाहिए 
अपने बच्चो के अश्को को ना भुलाना चाहिए 
बालको की तेर सुनकर माँ को आना चाहिए 

ध्यान ने भी तुझे बुलाया अकबर ने भी था आजमाया 
बालको पर माँ को ममता ही दिखाना चाहिए 
अपने बच्चो के अश्को  को ना भुलाना चाहिए 
बालको की तेर सुनकर माँ को आना चाहिए 

बालको की माँ ही आस है माँ पर उनको बड़ा विश्वास है 
बच्चो की गलती पे माँ को समझाना चाहिए 
अपने बच्चो के अश्को  को ना भुलाना चाहिए 
बालको की तेर सुनकर माँ को आना चाहिए 

मैं तो एक नादान हूँ मैया कुर्मी अमन अनजान हूँ मैया 
केशव शर्मा को भी निशदिन भेटे गाना चाहिए 
अपने बच्चो के अश्को  को ना भुलाना चाहिए 
बालको की तेर सुनकर माँ को आना चाहिए 

Singer - Keshav Sharma

Leave a Reply