Current Date: 21 Mar, 2023
Khatu Shyam APP

माँगा है मैंने भोले - Upasana Mehta

हिंदू तिकड़ी में शिव तीसरे देवता हैं। शिव को अदम्य जुनून के लिए जाना जाता है, जो उन्हें व्यवहार में चरम पर ले जाता है। कभी-कभी वह एक तपस्वी होता है, सभी सांसारिक सुखों से दूर रहता है। दूसरों पर वह एक सुखवादी है।


माँगा है मैंने भोले से वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है ज़िंदगी....

जिस पर प्रभु का हाथ था,वो पार हो गया,
जो भी शरण में आ गयाउद्धार हो गया,
जिसका भरोसा भोले परडूबा कभी नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है ज़िंदगी....

कोई समझ सका नहीं माया बड़ी अजीब,
जिसने प्रभु को पा लिया है वो खुशनसीब,
उसके की मर्ज़ी के बिना पत्ता हीले नही,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है ज़िंदगी.....

ऐसे दयालु शंकर से रिश्ता बनाइये,
मिलता रहेगा आपको जो कुछ भी चाहिए,
ऐसा करिश्मा होगा जो हुआ कभी नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है ज़िंदगी….

कहते है लोग जिंदगी किस्मत की बात है,
किस्मत बनाना भी मगर इनके ही हाथ है,
बनवारी कर ले यकीन ज्यादा समय नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है ज़िंदगी…..

Singer - Upasana Mehta

Leave a Reply