Current Date: 23 Mar, 2023
Khatu Shyam APP

मैं तेरे बिन रह नहीं सकदा - Narendra Chanchal

दुर्गा, हिंदू धर्म में, देवी का एक प्रमुख रूप है, जिसे देवी और शक्ति के रूप में भी जाना जाता है। किंवदंती के अनुसार, दुर्गा को ब्रह्मा, विष्णु, शिव और छोटे देवताओं द्वारा भैंस राक्षस महिषासुर के वध के लिए बनाया गया था, जो अन्यथा उसे दूर करने के लिए शक्तिहीन थे।


मैं तेरे बिन रह नहीं सकदा माँ,
मैनू तेरी आदत पे गयी ए ।
मैं जूदइयाँ सह नहीं सकदा माँ ,
मैनू तेरी आदत पह गयी ए ॥

तूं सारे जग दी माँ है, मैनू मेरी माँ ने दस्या सी ।
बचैया लई ठंडी छां है, मैनू मेरी माँ ने दस्या सी ।
मैं मूहो कुछ कह नहीं सकदा माँ , मैनू........॥

मैनू हरपल महारानी तेरी ही याद सतउंदी ऐ
न दिन च चैन मिलदा ऐ न राति नींद ही औंदी  ऐ
मैं साह वी ले नहीं सकदा माँ, मैनू........॥

मैं तेरे रंग विच मैए अपना तन मन रंगेया ऐ
मैं होर कुछ न मंगया तेरा दीदार  ही मंगया ऐ
मैं खाली बह नहीं सकदा माँ ,मैनू ........॥

मेरे रोम रोम विच दाती तेरे ही नाम दी माला ऐ
मेरे चंचल मन विच मैया तेरा ही रूप निराला ऐ
ऐ घर हुन्न ढह नहीं सकदा माँ, मेनू तेरी जरूरत पे गयी ए
मैं तेरे बिन रह नहीं...

Singer - Narendra Chanchal

Leave a Reply