Current Date: 21 Mar, 2023
Khatu Shyam APP

मैया तेरे चरणों की धुल - Shweta Mishra

दुर्गा, हिंदू धर्म में, देवी का एक प्रमुख रूप है, जिसे देवी और शक्ति के रूप में भी जाना जाता है। किंवदंती के अनुसार, दुर्गा को ब्रह्मा, विष्णु, शिव और छोटे देवताओं द्वारा भैंस राक्षस महिषासुर के वध के लिए बनाया गया था, जो अन्यथा उसे दूर करने के लिए शक्तिहीन थे।


F-    मैया तेरे चरणों की अम्बे तेरे चरणों की गर धुल सो मिल जाये
    सच कहती हु मैया सच कहती हु मैया तक़दीर बदल जाये
    अम्बे तेरे चरणों की गर धुल सो मिल जाये
कोरस :-     मैया तेरे चरणों की .............................

F:-    सुनते है तेरी रेहमत दिन रात बरसती है
    सुनते है तेरी रेहमत दिन रात बरसती है
    एक बून्द दया की जो एक बून्द दया की जो
    मुझे भी बरस जाए सच कहती हु मैया तक़दीर बदल जाये
    अम्बे तेरे चरणों की गर धुल सो मिल जाये
कोरस :-     मैया तेरे चरणों की .............................

F:-    जीवन के भवर में माँ इस तरह से उलझी हु
    जीवन के भवर में माँ इस तरह से उलझी हूँ
    दो हाथ बढ़ा दे तो दो हाथ बढ़ा दे तो
    भवसागर तर जाए सच कहती हु मैया तक़दीर बदल जाये
    अम्बे तेरे चरणों की गर धुल सो मिल जाये
कोरस :-     मैया तेरे चरणों की .............................

F:-    इस मानव जीवन की बस एक तमन्ना है
    इस मानव जीवन की बस एक तमन्ना है
    तू सामने हो मेरे तू सामने हो मेरे
    दम ना निकल जाए सच कहती हु मैया तक़दीर बदल जाये
    अम्बे तेरे चरणों की गर धुल सो मिल जाये
कोरस :-     मैया तेरे चरणों की .............................
F:-    अम्बे तेरे चरणों की गर धुल सो मिल जाये
कोरस :-     मैया तेरे चरणों की ...........................

Singer - Shweta Mishra

Leave a Reply