Current Date: 16 May, 2024
Sabke Ram APP

माता अंजनी के लाल |( Mata Anjani Ke Lal) - Kanhaiya Mittal


सियाराम जी के चरणों के, दास बालाजी,

भक्तों के सदा रहते, पास बालाजी,

श्री राम जी के दूत, बड़े खास बालाजी,

तेरे दम से चले, मेरी सांस बालाजी,

तेरा सालासर दरबार, तने पूजे यो संसार,

तेरी गूंजे जय जयकार, मन्ने अच्छा लागे सै,

माता अंजनी के लाल, तेरी कोई ना मिसाल,

तेरा चोला लाल लाल, मन्ने अच्छा लागे सै,

तेरे तन में है राम, तेरे मन में है राम,

तन्ने कहना राम राम, मन्ने अच्छा लागे सै....

 

मैं तो हो गया था बड़ा, मजबूर बालाजी,

चरणों से हो गया था, दूर बालाजी,

तेरे नाम का यो चढ़ गया, सरूर बालाजी,

तेरी भक्ति से होया, मशहूर बालाजी,

तूने भर दी मेरी गोज, तेरी कृपा से मौज,

तेरे दर पे आना रोज, मन्ने अच्छा लागे सै,

तेरे तन में है राम, तेरे मन में है राम,

तन्ने कहना राम राम, मन्ने अच्छा लागे सै...

 

इतना तो मेरा ना था, ब्योत बालाजी,

अपणा ने मारी, मेरे चोट बालाजी,

चूरमे का लाया, मन्ने भोग बालाजी,

घर में जलाई तेरी, ज्योत बालाजी,

मेरा चाल्या कारोबार, जबसे आया तेरे द्वार,

होया सुखी परिवार, मन्ने अच्छा लागे सै...

 

तेरे ऊंचे ऊंचे देखूं जो, निशान बालाजी,

दिल में जगे सै, अरमान बालाजी,

तन्ने जग में करी है, ऊंची शान बालाजी,

देख दुनिया बड़ी है, परेशान बालाजी,

“नरसी' धरता तेरा ध्यान, अटकी तेरे में ही जान,

'मित्तल' करता गुणगान, मन्ने अच्छा लगे से,

मन्ने अच्छा लागे सै.....

 

सियाराम जी के चरणों के, दास बालाजी,

भक्तों के सदा रहते, पास बालाजी,

श्री राम जी के दूत, बड़े खास बालाजी,

तेरे दम से चले, मेरी सांस बालाजी,

तेरा सालासर दरबार, तने पूजे यो संसार,

तेरी गूंजे जय जयकार, मन्ने अच्छा लागे सै,

माता अंजनी के लाल, तेरी कोई ना मिसाल,

तेरा चोला लाल लाल, मन्ने अच्छा लागे सै....

 

तेरे तन में है राम, तेरे मन में है राम,

तन्ने कहना राम राम, मन्ने अच्छा लागे सै....

Singer - Kanhaiya Mittal

और भी देखे :-

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।