Current Date: 29 May, 2023
Khatu Shyam APP

मेरे साई तेरी शिरडी, बहुत अब याद आती है - आकाश सहारे

शिरडी साईं बाबा, एक भारतीय आध्यात्मिक गुरु थे, जिन्हें उनके भक्त श्री दत्तगुरु की अभिव्यक्ति के रूप में मानते हैं और एक संत और एक फकीर के रूप में पहचाने जाते हैं।


मेरे साई तेरी शिरडी,
बहुत अब याद आती है,
जो बैठूं ध्यान में तेरे,
जो बैठूं ध्यान में तेरे,
मेरी बिगड़ी बनाती है,
मेरे साँई तेरी शिरडी,
बहुत अब याद आती है।।

जो भर आई मेरी आँखे,
साईं तेरे दर्श पाने को,
साईं तेरे दर्श पाने को,
तेरे दर्शन की प्यासी है,
तेरे दर्शन की प्यासी है,
मेरी अँखियाँ उदासी है,
मेरे साँई तेरी शिरडी,
बहुत अब याद आती है।।

तेरे चरणों में सर रखकर,
हुआ रोशन हर एक मंजर,
हुआ रोशन हर एक मंजर,
धुनि जब जगमगाती है,
धुनि जब जगमगाती है,
हमें दुःख से बचाती है,
मेरे साँई तेरी शिरडी,
बहुत अब याद आती है।।

मेरे साई तेरी शिरडी,
बहुत अब याद आती है,
जो बैठूं ध्यान में तेरे,
जो बैठूं ध्यान में तेरे,
मेरी बिगड़ी बनाती है,
मेरे साँई तेरी शिरडी,
बहुत अब याद आती है।।

Singer - आकाश सहारे

Leave a Reply