Current Date: 29 May, 2023
Khatu Shyam APP

मेरी विनती है गोरा रानी - Avinash karn

हिंदू तिकड़ी में शिव तीसरे देवता हैं। त्रिमूर्ति में तीन देवता शामिल हैं जो दुनिया के निर्माण, रखरखाव और विनाश के लिए जिम्मेदार हैं।


श्री गौरा श्री गौरा गौरा गौरा श्री गौरा
मेरी विनती हैं तुमसे गौरा रानी
शिवजी से हमें जोडे़ रखना हें गौरा रानी
हें गौरा रानी-2 शिवजी से हमें जोडे़ रखना
हें गौरा रानी-2 शिवजी से हमें जोडे़ रखना-2 
बोलूं ओमकारा गौरा रानीए शिवजी से हमें जोडे़ रखना

मुझे तो भरोसा बस तेरा ही शिवशंकर भोलेए भक्तों का सहारा हैं तू मेरा विधाता भोले
भरें भंडार तू ही सबका हैं दाता भोलेए भवसागर से तू ही सबका हैं दाता भोले
तुम्हें महाकाल महाबलकारी भक्तों का करो उद्धार ए तुम्हें शंकर भोले

गौरा श्री गौरा श्री गौरा गौरा गौरा श्री गौरा
मेरी विनती हैं तुमसे गौरा रानीए शिवजी से हमें जोडे़ रखना
दुनिया के बन्धन सारे-2ए  मैं शिव की शरण आ गया
तेरा लेकर सहारा गौरा रानीए बोलू सदा जय कारा गौरा रानी-2
लगने से लगाये रखनाए शिवजी से हमें जोडे़ रखना

राधे नाम से कृष्ण मिलेए लक्ष्मी संग विष्णु रहें
गौरा रानी की भक्ती सेए मेरी विनती हैं तुमसे गौरा रानी
शिवजी से हमें जोडे़ रखना

शिव नाम की माला फेरूं गौरा जी तेरा नाम सिमरूं 
श्री गौरा तू भोले जी की प्यारी-2ए ये प्रति सदा जोड़े रखना
कोरस-गौरा श्री गौरा श्री गौरा गौरा गौरा श्री गौरा
शिवजी से हमें जोडे़ रखना

भोले नाम जोगी बनकेए मगन रहे भक्ती में
कहे बैरागी शिववर दानीए चरणों में तू बिठाये रखना
हे गौरा रानी शिव जी से हमें जोड़े रखना
तेरा लिया हैं सहारा गौरा रानीए भोले को तू ही राजी करना
शिव जी से हमें जोड़े रखना
कोरस-भोले को तू ही राजी करना
शिव जी से हमें जोड़े रखना
 

Singer - Avinash karn

Leave a Reply