Current Date: 23 Mar, 2023
Khatu Shyam APP

मिलता है सच्चा सुख मैया - Tara Devi

दुर्गा, हिंदू धर्म में, देवी का एक प्रमुख रूप है, जिसे देवी और शक्ति के रूप में भी जाना जाता है।


मिलता है सच्चा सुख केवल मैया तुम्हरे चरणों में-2
    कर विनती यही हर साँस मेरी रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
कोरस :- मिलता है सच्चा सुख केवल मैया तुम्हरे चरणों में
      कर विनती यही हर साँस मेरी रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
F:-    मिलता है सच्चा सुख केवल मैया तुम्हरे चरणों में
    कर विनती यही हर साँस मेरी रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
    चाहे अग्नि में मुझे जलना हो चाहे काँटो पे मुझे चलना हो
कोरस :- चाहे अग्नि में मुझे जलना हो चाहे काँटो पे मुझे चलना हो
F:-    चाहे तोड़ के रिश्ते निकलना हो रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
कोरस :- मिलता है सच्चा सुख केवल मैया तुम्हरे चरणों में
F:-    कर विनती यही हर साँस मेरी रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
    चाहे संकट ने मुझे घेरा हो चाहे चारो और अँधेरा हो
कोरस :- चाहे संकट ने मुझे घेरा हो चाहे चारो और अँधेरा हो
F:-    पर मन नही डगमग मेरा हो रहे ध्यान तुम्हारे चरणों मे
कोरस :- मिलता है सच्चा सुख केवल मैया तुम्हरे चरणों में
F:-    कर विनती यही हर साँस मेरी रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
    माँ जीभों पर तेरा नाम रहे तेरा नाम सुबह और शाम रहे
कोरस :- माँ जीभों पर तेरा नाम रहे तेरा नाम सुबह और शाम रहे
F:-    तेरी भक्ति का वरदान मिले रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
कोरस :- मिलता है सच्चा सुख केवल मैया तुम्हरे चरणों में
F:-    कर विनती यही हर साँस मेरी रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
कोरस :- मिलता है सच्चा सुख केवल मैया तुम्हरे चरणों में
कर विनती यही हर साँस मेरी रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
 

Singer - Tara Devi

Leave a Reply