ना कोई तुमसा है पॉवरफुल - Na Koi Tumsa hai powerful
राम की मस्ती में तू बाबा,
रहता हरदम हमेश टूल्ल,
ना कोई तुमसा है पॉवरफुल,
ना कोई तुमसा है पॉवरफुल......
संकट के पल में,
इसको विचारों,
संकट को दूर कर दे,
नाम जो इसको दिल से पुकारे,
दिल में सरूर भर दे,
भक्तो की तू बिगड़ी बनाने,
बैठा है हर पल,
ना कोई तुमसा है पॉवरफुल,
ना कोई तुमसा है पॉवरफुल….
मूर्छा में जब लक्ष्मण जी पड़े थे,
पर्वत लाया तुमने,
बूटी संजीवनी लेकर के बाबा,
उनको बचाया तुमने,
तेरे आगे वो काम हो जाए,
जिनका नहीं कोई हल,
ना कोई तुमसा है पॉवरफुल,
ना कोई तुमसा है पॉवरफुल…..
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।
Singer - Keshav Sharma
Leave a Reply