Current Date: 28 Apr, 2024
Sabke Ram APP

नाग पंचमी व्रत कथा (Nag Panchami Vrat Katha) - The Lekh


नाग पंचमी व्रत कथा

सालों पहले एक नगर में किसी सेठ के सात बेटे रहते थे। सभी की शादी सेठ ने समय रहते करवा दी। सातों बहु मिलकर घर का काम भी किया करती थीं। उन सभी में से सेठ की सबसे छोटी बहु खूब संस्कारी थी।

एक दिन यूं ही काम करते हुए घर की बड़ी बहु ने अपनी देवरानियों से कहा कि घर को लीपने के लिए पीली मिट्टी नहीं है। जंगल जाकर मिट्टी लानी होगी। जेठानी के ऐसा कहते ही सभी उसके साथ घर लीपने के लिए मिट्टी लाने के लिए निकल गए। सभी खुरपी से मिट्टी निकाल ही रहे थे कि तभी सबसे बड़ी वाली बहु को एक नाग नजर आया।

उसे मारने के लिए जैसे ही बड़ी वाली बहु ने खुरपी उठाई, वैसे ही सबसे छोटी बहु ने कहा, ‘जेठानी जी, इसे मत मारिए। इसकी कोई गलती नहीं है। जंगल तो इसका घर है।’ अपनी देवरानी की बात मानकर उसने नाग को कुछ नहीं किया। तभी उस छोटी बहु ने नाग से कहा कि आप एक जगह पर अलग से बैठ जाइए हम तबतक मिट्टी खोदते हैं। फिर आपके पास आएंगे।

जगन्नाथ मंदिर का पौराणिक इतिहास और इससे जुड़ी कहानी

इतना कहकर सभी मिट्टी निकालने लगे और कुछ देर बाद घर चले गए। सभी के दिमाग से नाग वाली बात निकल गई थी। अगले दिन छोटी बहु को अचानक से याद आया कि उसने नाग को इंतजार करने के लिए कहा था। वो तुरंत अपनी सभी जेठानियों को अपने साथ लेकर नाग के पास चली गई।

वहां देखा तो वो नाग उन सभी के इंतजार में उसी जगह पर बैठा हुआ था। नाग को देखते ही छोटी बहु ने प्यार से कहा, ‘भैया, कल हम लोग आपके पास आना भूल गए थे। उस बात के लिए आप हमें माफ कर दीजिए।’

जवाब में नाग बोला, ‘तुमने मुझे भाई कहा है, इसलिए मैं तुम्हें दण्ड नहीं दे रहा हूं। नहीं तो अबतक मैं तुम्हें डस चुका होता। आज के बाद में तुम हमेशा के लिए मेरी बहन रहोगी। अब तुम अपने भाई से कोई वरदान मांग लो। मैं तुमसे बहुत खुश हूं।’

जानिये कैसे हुआ हनुमान जी का जन्म : हनुमान जन्म कथा

इतना सब सुनने के बाद छोटी बहु ने नाग को बोला, ‘मेरा कोई भी सगा भाई नहीं है, इसलिए मैंने आपको भाई कहा था। अब से आप मेरे भाई हो। अब हरदम मेरी रक्षा करना आपका फर्ज है। बस यही वरदान मुझे आपसे चाहिए।’

नाग ने हर कदम पर साथ देने का वादा किया और अपने रास्ते निकल गया। सेठ की सारी बहु भी अपने घर लौट गईं।

कुछ समय बाद नाग इंसान का रूप बनाकर अपनी बहन से मिलने सेठ के घर गया। उसने सेठ से कहा कि मेरी छोटी बहन को बुला दो। वो आपकी छोटी बहु है।

कैसे हुई माँ गंगा की उत्पत्ति जानिए इस कथा के माध्यम से: गंगा की उत्पत्ति कथा

पहले तो उनके मन में हुआ कि बहु का कोई भाई ही नहीं था, ये कहा से आ गया। फिर भी उन्होंने अपनी छोटी बहु को बाहर बुलाया। नाग ने फिर साथ में बहन को अपने घर लेकर जाने की बात की। सेठ ने इसकी भी आज्ञा दे दी।

तभी नाग ने अपनी बहन से पूछा, ‘कहीं तुम मुझे भूल तो नहीं गई हो न? जवाब में बहन बोली, ‘नहीं, भैया मैं आपको बिल्कुल नहीं भूली हूं।’ फिर नाग ने कहा, ‘मैं तुम्हें अपने घर लेकर जा रहा हूं। तुम मेरी पूंछ पकड़कर चलती रहना पीछे।’

उसकी बहन ने वैसा ही किया। कुछ ही देर बाद वो एक बड़े से मकान में पहुंच गए। वहां हर तरफ सोना-चांदी और अन्य कीमती सामान थे। वहां नाग की बहन आराम से कुछ दिनों के लिए रहने लगी।

गंगा जी की इस कथा से होगा समस्त पापों का नाश: गंगा सप्तमी व्रत कथा

नाग की मां भी उसे खूब प्यार करती थी। एक दिन नाग की मां ने छोटी बहु को अपने भाई के लिए दूध लेकर जाने के लिए कहा। छोटू बहु ने दूध को गर्म किया और भाई को पीने के लिए दे दिया। अब गर्म दूध पीते ही नाग का मुंह जलने लगा। ये सब देखकर नाग की मां को खूब गुस्सा आया। नाग ने किसी तरह से अपनी मां के गुस्से को शांत किया और बताया कि उसकी बहन को नहीं पता था कि मैं गर्म दूध नहीं पी सकता हूं।

अब नाग के परिवार के साथ कुछ समय बीताने के बाद सेठ की छोटी बहु अपने घर जाने लगी। नाग ने अपनी बहन को खूब सारी दौलत और आभूषण देकर विदा किया।

बहु के साथ घर में इतना सारा धन आते देख सेठ और उसकी जेठानियां हैरान हो गईं

जानिए कैसे हुआ प्रभु श्री राम का जन्म: प्रभु श्री राम की जन्म कथा

एक दिन नाग की बहन को घर की बड़ी बहु ने कहा कि तुम अपने भाई से और सोना-चांदी लेकर आओ। उसके पास तो खूब पैसा है, वो तुम्हें मना नहीं करेगा। छोटी बहु ने अपने भाई नाग को यह बात बताई। इसके बारे में पता चलते ही नाग ने अपनी बहन का घर तरह-तरह के आभूषणों से भर दिया।

सभी जेवरातों में से एक हीरे का हार बेशकीमती था। उसे देखते ही हर किसी का मन उसपर आ जाता था। होते-होते उस हीरे की हार की खबर राज्य की रानी तक पहुंची। उसने छोटी बहु से हार लेकर खुद अपने पास रख लिया। दुखी होकर सेठ की छोटी बहु ने अपने भाई को इसके बारे में बताया।

गुस्से में उसके नाग भाई ने रानी के गले के हीरे के हार को नाग बना दिया। इससे डरकर रानी ने एकदम हार को अपने गले से उतारा और सेठ की छोटी बहु को महल बुलवाया। उसके महल पहुंचते ही रानी ने छोटी बहु को बताया कि कैसे हार उसके गले में नाग बन गया था और उससे इसकी वजह पूछने लगी?

कैसे हुआ श्री कृष्ण का जन्म जानिए इस कथा के माध्यम से: भगवान कृष्ण के जन्म की कथा

तब सेठ की छोटी बहु ने बताया की नाग भाई ने यह हार सिर्फ मुझे पहनने के लिए दिया है। इसे कोई दूसरा इंसान गले में डालेगा, तो यह तुरंत सांप बन जाएगा। इस बात को सही साबित करने के लिए रानी ने सेठ की छोटी बहु को सांप बन चुके हार को पहनने के लिए कहा।

छोटी बहु ने जैसे ही नाग बने हार को गले में डाला, तो वो दोबारा हीरे के हार में बदल गया। महारानी ने ये सब होते हुए खुद अपनी आंखों से देखा और हैरान रह गई। अब उसे सेठ की छोटी बहु की बात पर यकीन हो गया। उसने हार छोटी बहु को अपने साथ लेकर जाने के लिए कहा। इतना सब होने के बाद रानी ने सेठ की छोटी बहु को कुछ सोने की मुद्राएं देकर महल से विदा कर किया।

अब सेठ की छोटी बहु घर में सोने के सिक्के लेकर पहुंची। यह सब देखकर सेठ की बड़ी बहु को जलन होने लगी। उसने सोचा कि क्यों ने ऐसा कुछ किया जाए, जिससे देवरानी परेशान हो जाए।

जानिए कैसे हुआ सीता जी का हरण इस कथा के माध्यम से: सीता हरण की कहानी

उसने अपने देवर से पूछा, ‘आखिर तुम्हारी पत्नी को इतने आभूषण, धन ये सब कुछ कैसे मिल रहा है? तुम्हें उस पर ध्यान देना चाहिए। यूं ही तो कोई किसी को इतना सारा धन, जेवरात और सोने के सिक्के नहीं दे देता है। पता करो कि आखिर क्या मामला है।’

भाभी से अपनी पत्नी के बारे में इतना सब सुनने के बाद उसके मन में अपनी पत्नी के लिए शक पैदा हो गया। उसकी हर बात को वो शक भरी निगाहों से देखने लगा। एक दिन इस बारे में उसने अपनी पत्नी से बात की। खुद के लिए अपने पति से ऐसा सब सुनने के बाद वो दुखी हो गई।

उसने सीधे अपने नाग भाई से मुलाकात की और अपने पति द्वारा कही गई सारी बातों के बारे में बता दिया। अपनी दुखी बहन को देखकर नाग को भी गुस्सा आया।

माता सीता के जन्म की कहानी

सीधे वो अपनी बहन के पति से मिला और बोला कि अपनी बहन को जेवरात और दूसरे तोहफे मैंने दिए हैं, तुम्हें उस पर किसी भी तरह का शक करने की जरूरत नहीं है। वो बहुत ही अच्छी है और अगर आगे से कभी भी तुमने उसे कुछ गलत कहा या उस पर शक किया, तो मैं तुम्हें जिंदा खा जाऊंगा।

नाग से ये सब सुनने के बाद सेठ के बेटे ने उससे माफी मांगी और कहा कि आज के बाद से मैं ऐसी बातें बिल्कुल भी नहीं करूंगा। आप मेरे ऊपर गुस्सा मत कीजिए। मैं आपकी बहन को किसी तरह का दुख नहीं होने दूंगा। इतना कहकर वो सीधे घर गया और अपनी पत्नी से भी माफी मांगी। उसके बाद दोनों खुशी-खुशी साथ में रहने लगा।

इसी तरह सेठ की छोटी बहु हर तरह की मसीबत में अपने भाई को याद करती और वो उसकी परेशानी को दूर कर देता। इसी तरह नाग पंचमी का त्योहार शुरू हुआ और सभी महिलाएं नाग को अपना भाई मानकर पूजते हुए उन्हें दूध पिलाने लगीं।

तुलसी जी की उत्पत्ति की कथा: कैसे हुई माँ तुलसी की उत्पत्ति

कहानी से सीख
नाग पंचमी कथा से दो सीख मिलती है। पहली यह कि किसी दूसरे के भड़काने पर और उनकी बातों से प्रभावित होकर अपने लोगों पर शक नहीं करना चाहिए। दूसरी सीख है कि अच्छा करने और सोचने वालों को उसका सकारात्मक फल जरूर मिलता है।

 

Nag Panchami fast story

Years ago, seven sons of a Seth lived in a city. Seth got everyone married in time. All the seven daughters-in-law used to do household chores together. Seth's youngest daughter-in-law was very cultured.

One day while working like this, the elder daughter-in-law told her sisters-in-law that there is no yellow soil to coat the house. Will have to go to the forest and get soil. As soon as the sister-in-law said this, everyone went out with her to bring mud to cover the house. Everyone was taking out the soil from the khurpi, that's why the eldest daughter-in-law saw a snake.

As soon as the elder daughter-in-law raised the scabbard to kill her, the youngest daughter-in-law said, 'Jithani ji, don't kill him. There is no mistake in this. The forest is its home.' He did not do anything to the snake by obeying his sister-in-law. That's why that younger daughter-in-law told the snake that you sit separately at a place, till then we dig the soil. Will come to you again.

Jagannath Mandir Pauranik Katha Aur Isse Judi Kahani

Saying this, everyone started taking out the soil and after some time went home. The matter of snake had gone out of everyone's mind. The next day the younger daughter-in-law suddenly remembered that she had asked the snake to wait. She immediately went to the snake taking all her sister-in-laws with her.

When I saw there, that snake was sitting at the same place waiting for all of them. On seeing the snake, the younger daughter-in-law said lovingly, 'Brother, we forgot to come to you yesterday. Please forgive us for that.

In reply the snake said, 'You have called me brother, so I am not punishing you. Otherwise I would have bitten you by now. From today onwards you will be my sister forever. Now ask your brother for a boon. very happy for you.'

Know how Hanuman ji was born: Hanuman Janam Katha

After hearing all this, the younger daughter-in-law said to the snake, 'I have no real brother, that's why I called you brother. From now on you are my brother. Now it is your duty to protect me at all times. This is the only boon I want from you.

Nag promised to support him at every step and went on his way. All the daughters-in-law of Seth also returned to their homes.

After some time, the snake took the form of a human and went to Seth's house to meet his sister. He told Seth to call my younger sister. She is your younger daughter-in-law.

Know how Mother Ganga originated through this story: Ganag Ki Utpatti Katha

At first it occurred to him that the daughter-in-law had no brother at all, where did it come from. Still he called out his younger daughter-in-law. Nag again talked about taking the sister to his home together. Seth ordered this too.

Then the snake asked his sister, 'Haven't you forgotten me? In response, the sister said, 'No, brother, I have not forgotten you at all.' Then the snake said, 'I am taking you home. You keep walking behind holding my tail.

His sister did the same. After some time they reached a big house. There were gold-silver and other valuables everywhere. There Nag's sister started living comfortably for a few days.

All sins will be destroyed by this story of Ganga ji: Ganga Saptami Vrat Katha

Nag's mother also loved him very much. One day Nag's mother asked the younger daughter-in-law to take milk for her brother. Chhotu Bahu heated the milk and gave it to brother to drink. Now the snake's mouth started burning as soon as he drank hot milk. Seeing all this, the snake's mother got very angry. Nag somehow pacified his mother's anger and told that his sister did not know that I cannot drink hot milk.

Now after spending some time with Nag's family, Seth's younger daughter-in-law started going to her home. Nag bid farewell to his sister by giving her a lot of wealth and jewellery.

Seth and his sister-in-law were surprised to see so much money coming to the house with the daughter-in-law.

Know how Lord Shri Ram was born: Prabhu Shree Ram Ki Janam Katha

One day the elder daughter-in-law of the house told Nag's sister that you should bring more gold and silver from your brother. He has a lot of money, he will not refuse you. The younger daughter-in-law told this to her brother Nag. As soon as he came to know about this, Nag filled his sister's house with different types of ornaments.

The diamond necklace was the most prized of all the ornaments. On seeing him, everyone's mind used to fall on him. By and by, the news of that diamond necklace reached the queen of the kingdom. He took the necklace from the younger daughter-in-law and kept it with himself. Saddened, Seth's younger daughter-in-law told her brother about it.

In anger, her snake brother turned the diamond necklace around the queen's neck into a snake. Fearing this, the queen immediately removed the necklace from her neck and called Seth's younger daughter-in-law to the palace. As soon as she reached the palace, the queen told the younger daughter-in-law how the necklace had become a snake around her neck and asked her the reason for it.

Know how Shri Krishna was born through this story: Bhagwan Krishn Ke Janm Ki Katha

Then Seth's younger daughter-in-law told that Nag Bhai had given this necklace only to me to wear. If another person hugs it, it will immediately become a snake. To prove this right, the queen asked Seth's younger daughter-in-law to wear the necklace that had become a snake.

As soon as the younger daughter-in-law put the snake necklace around her neck, it again turned into a diamond necklace. The queen saw all this happening with her own eyes and was surprised. Now he is convinced of Seth's younger daughter-in-law. He asked the younger daughter-in-law to take the necklace with him. After all this, the queen sent Seth's younger daughter-in-law away from the palace by giving some gold coins.

Now Seth's younger daughter-in-law reached home with gold coins. Seeing all this, Seth's elder daughter-in-law started getting jealous. He thought that why should he do such a thing, which would upset the sister-in-law.

Know how Sita ji was abducted through this story:Sita Haran Ki Khani

He asked his brother-in-law, 'After all, how is your wife getting so much jewellery, money and all this? You should pay attention to that. No one gives so much money, jewelery and gold coins to anyone just like that. Find out what is the matter.

After hearing so much about his wife from sister-in-law, a doubt arose in his mind for his wife. He started watching her every word with suspicious eyes. One day he talked to his wife about this. After hearing all this from her husband for herself, she became sad.

She directly met her Nag Bhai and told him everything her husband had said. The snake also got angry seeing his sad sister.

Mata Sita K Janam Ki Kahani

Directly he met his sister's husband and said that I have given jewelery and other gifts to his sister, you do not need to doubt him in any way. She is very nice and if ever again you say anything wrong to her or doubt her, I will eat you alive.

After hearing all this from Nag, Seth's son apologized to him and said that from today onwards I will not do such things at all. Don't be angry with me. I will not let your sister be hurt in any way. Having said this, he went straight home and apologized to his wife as well. After that both started living happily together.

Similarly, Seth's younger daughter-in-law used to remember her brother in every kind of trouble and he would remove her trouble. This is how the festival of Nag Panchami started and all the women worshiped the snake as their brother and started feeding him milk.

The story of the origin of Tulsi ji: Kaise Hui Maa Tulsi Ki Uttpatti

Learn from the story
Two lessons are learned from the story of Nag Panchami. The first is that one should not doubt one's own people on the instigation of others and being influenced by their words. The second lesson is that those who do and think good definitely get positive results.

अन्य कथाएं :-

अगर आपको यह कथा अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

Singer - The Lekh