Current Date: 29 May, 2023
Khatu Shyam APP

नीलकंठ पे गई थी - Meenakshi Mukesh

हिंदू तिकड़ी में शिव तीसरे देवता हैं। शिव को अदम्य जुनून के लिए जाना जाता है, जो उन्हें व्यवहार में चरम पर ले जाता है। कभी-कभी वह एक तपस्वी होता है, सभी सांसारिक सुखों से दूर रहता है। दूसरों पर वह एक सुखवादी है।


नीलकंठ पे गई थी बाबा का रंग चढ़ गया,
हरिद्वार मैं गई थी बाबा का रंग चढ़ गया,
सास न मैं ले गई है सुसरा भी संग चढ़ गया,
सास धोक मारै हे सुसरा तो मौधा पड़ गया,
पड़ गया पड़ गया पड़ गया हे हरिद्वार मैं रुक्का पड़ गया.....

जेठानी न मैं ले गई जेठा भी गैल्या चढ़ गया,
जेठानी धोक मारै हे जेठा तो मौधा पड़ गया,
पड़ गया पड़ गया पड़ गया हे हरिद्वार मैं रुक्का पड़ गया....

दोराणी न मैं ले गई है देवर भी गैल्या चढ़ गया,
जेठानी धोक मारै हे जेठा तो मौधा पड़ गया,
पड़ गया पड़ गया पड़ गया हे हरिद्वार मैं रुक्का पड़ गया.....

नंदी न पै ले गई हे नन्दोंईया गैल्या चढ़ गया,
नंदी धोक मारै हे नन्दोंईया तो मौधा पड़ गया,
पड़ गया पड़ गया पड़ गया हे हरिद्वार मैं रुक्का पड़ गया....

Singer - Meenakshi Mukesh

Leave a Reply