Current Date: 06 Dec, 2023
Sabke Ram APP

 हे विष्णु भगवान तुम्हारा ध्यान - Tara Devi


 हे विष्णु भगवान तुम्हारा ध्यान करें कल्याण
 जगत के तुम हो पालनहार करूँ मैं तुमको बारंबार
 हे विष्णु भगवान तुम्हारा ध्यान करें कल्याण
 जगत के तुम हो पालनहार करूँ मैं तुमको बारंबार
 नमोस्तुते,  नमोस्तुते,  नमोस्तुते,  नमोस्तुते,  नमोस्तुते,  नमोस्तुते
तुम वेदों में उपदेश बने  रामायण में संदेश बने
रामायण में संदेश बने, रामायण में संदेश बने
तुम तीन लोक के स्वामी हो अंतर क्या अंतर्यामी हो
अंतर क्या अंतर्यामी हो,  अंतर क्या अंतर्यामी हो
 विनती है तुमसे कि सबका करना तुम उद्धार
तुम्हारे दशम् में दशम् अवतार करो मैं तुमको घर
 नमोस्तुते,  नमोस्तुते,  नमोस्तुते,  नमोस्तुते,  नमोस्तुते,  नमोस्तुते
 जो झुके तुम्हारे चरणन में, सुख भर ले अपने जीवन में-3
 तुम पुण्य दान में रहते हो, तुम कथा ज्ञान में रहते हो-3
तुम से ही हर एक अर्चना होती है साकार 
तुम्हारा इस जग पे आभार करूं मैं तुमको बारंबार
 नमोस्तुते,  नमोस्तुते,  नमोस्तुते,  नमोस्तुते,  नमोस्तुते,  नमोस्तुते
 अमृत मंथन में रुप धरा ,देवों में नव उत्साह भरा-3
तुम सृष्टि कार तुम  पुण्य देव ,तुम नारायण तुम सत्यमेव
 सुख पावे वह प्राणी जो नित करता है सत्कार
भगती की भक्ति का आधार करूं मैं तुमको बारंबार,  नमोस्तुते-12
 

Singer - Tara Devi