Current Date: 06 Dec, 2024

ओ खाटू वाले श्याम मैं तेरे दर पर नाचू रे - Oh Khatu Wale Shyam Main Tere Dar Par Pe Nachu Re

- Aparna Mishra


ओ खाटू वाले श्याम मैं तेरे दर पर नाचू रे - Oh Khatu Wale Shyam Main Tere Dar Par Pe Nachu Re

 

आज दिन ऐसा आयो नाचे दुनिया सारी,
मोरवी का लाल पधारो सब जाएँ बलिहारी,

करितक मास शुक्ल एकादशी तिथि बड़ी प्यारी,
खाटू का राजा सज कर बैठा शोभा जिसकी न्यारी.....

ओ खाटू वाले श्याम मैं तेरे दर पर नाचू रे,
तुझको ही सजदा करूँ तेरे दर के चक्कर काटू रे,
ओ खाटू वाले श्याम......

तेरी लखदातारी को बाबा मैं पहचानू,
हारे का सहारा है तुझे अपना यार मैं मानू,
दुनिया से मुझे क्या लेना मैं तेरा नाम ही राटू रे,

ओ खाटू वाले श्याम मैं तेरे दर पर नाचू रे,
तुझको ही सजदा करूँ तेरे दर के चक्कर काटू रे,
ओ खाटू वाले श्याम......

सुना है मैंने खाटू वाले बिगड़ी बात बनाये तू,
ठुकरा दे जिसको जग सारा उसको गले लगाए तू,
तेरा तुझको भोग लगाऊं उसको सब मैं बाटूँ रे,

ओ खाटू वाले श्याम मैं तेरे दर पर नाचू रे,
तुझको ही सजदा करूँ तेरे दर के चक्कर काटू रे,
ओ खाटू वाले श्याम.....

तेरे दर की गलियों का सुन्दर है नज़ारा,
रजत जैसे लाखों आते झुकता है जग सारा,
अपर्णा तेरा नाम जापे मैं नाचन से ना हाटूँ रे,

ओ खाटू वाले श्याम मैं तेरे दर पर नाचू रे,
तुझको ही सजदा करूँ तेरे दर के चक्कर काटू रे,
ओ खाटू वाले श्याम......

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।