Current Date: 02 Apr, 2023
Khatu Shyam APP

ॐ जय तुलसी माता - कनिष्क

तुलसी, तुलसी या वृंदा (पवित्र तुलसी) हिंदू मान्यता में एक पवित्र पौधा है। हिंदू इसे देवी तुलसी की एक सांसारिक अभिव्यक्ति के रूप में मानते हैं; उन्हें लक्ष्मी का अवतार माना जाता है, और इस प्रकार भगवान विष्णु की पत्नी हैं। अन्य किंवदंतियों में, उसे वृंदा कहा जाता है और लक्ष्मी से अलग है।


ॐ जय तुलसी माता,
मैया जय तुलसी माता,
सब जग की सुख दाता,
तुम ही वर दाता,
ओम जय तुलसी माता।।


सब योगों के ऊपर,
सब रोगों के ऊपर,
रुज से रक्षा करती,
तुम ही भव त्राता,
ओम जय तुलसी माता।।


बटु पुत्री हे श्यामा,
सुर बल्ली हे ग्राम्या,
विष्णु प्रिये जो सेवे,
सो नर तर जाता,
ओम जय तुलसी माता।।


हरि के शीश विराजत,
त्रिभुवन हो वन्दित,
पतित जनों की तारिणी,
तुम हो विख्याता,
ओम जय तुलसी माता।।


लेकर जन्म विजन में,
आई दिव्य भवन में,
मानवलोक तुम्ही से,
सुख संपति पाता,
ओम जय तुलसी माता।।


हरि को तुम अति प्यारी,
श्यामवरण सुकुमारी,
प्रेम अजब श्री हरि,
तुमसे कैसा नाता,
ओम जय तुलसी माता।।


ॐ जय तुलसी माता,
मैया जय तुलसी माता,
सब जग की सुख दाता,
तुम ही वर दाता,
ओम जय तुलसी माता।।

Singer - कनिष्क

Leave a Reply