Current Date: 02 Apr, 2023
Khatu Shyam APP

ॐ मंगलम ओमकार मंगलम - Navin Tripathi

हिंदू तिकड़ी में शिव तीसरे देवता हैं। शिव को अदम्य जुनून के लिए जाना जाता है, जो उन्हें व्यवहार में चरम पर ले जाता है। कभी-कभी वह एक तपस्वी होता है, सभी सांसारिक सुखों से दूर रहता है। दूसरों पर वह एक सुखवादी है।


ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय..

ॐ मंगलम ओमकार मंगलम,
ॐ मंगलम ओमकार मंगलम,
आप हो अखंड मंडलाकार मंगलम,
आप हो अखंड मंडलाकार मंगलम,
विश्वाधार मंगलम...

सौराष्ट्र श्री सोमनाथ मंगलम,
सौराष्ट्र श्री सोमनाथ मंगलम,
वन्दन हो सृष्टि सम्राट मंगलम,
वन्दन हो सृष्टि सम्राट मंगलम,
महानाथ मंगलम...

ॐ नमो नागेश्वराय मंगलम,
ॐ नमो नागेश्वराय मंगलम,
मंगलकर माहेश्वराय मंगलम,
मंगलकर माहेश्वराय मंगलम,
श्री मल्लिकार्जुन महाराज मंगलम,
श्री मल्लिकार्जुन महाराज मंगलम,
ओ सबके करे शुभ काज मंगलम,
योगिराज मंगलम...

ॐ महाकालेश्वर नाथ मंगलम,
ॐ महाकालेश्वर नाथ मंगलम,
हर-हर महादेव उमानाथ मंगलम,
हर-हर महादेव उमानाथ मंगलम,
नमो महामम्लेश्वर नाथ मंगलम,
पर्म पुनीत प्राण नाथ मंगलम,
भूतनाथ मंगलम...

बम बम भोले बम बम भोले,
बम बम बम भोले..

मंगल कर नाथ वैद्य नाथ मंगलम,
मंगल कर नाथ वैद्य नाथ मंगलम,
शिव लहरी सन्तन सम्राट मंगलम,
ॐ भव्य भीम शंकराय मंगलम,
त्रिनेत्रेश्वर त्रिशूलधराय मंगलम,
शिवधराय मंगलम...

ॐ नमो रामेश्वराय मंगलम,
दया सिँधु हृदयवेश्वराय मंगलम,
दया सिँधु हृदयवेश्वराय मंगलम,
ॐ काशी विश्वेश्वराय मंगलम,
ओ नमो नाथ विश्वंभराय मंगलम,
नमो नाथ विश्वंभराय मंगलम,
वरदाय मंगलम...

ॐ नमो त्र्यंबकेशवराय मंगलम,
गौरीनाथ गौतमेश्वराय मंगलम,
हर-हर महादेव श्री केदार मंगलम,
त्रिपुर हर त्रिलोकी आघार मंगलम,
त्रिपुर हर त्रिलोकी आघार मंगलम,
गुणागार मंगलम...

बम बम भोले बम बम भोले,
बम बम बम भोले..

ॐ घृष्णेश्वर देवादि देव मंगलम,
भक्तों ने स्वीकारे शेव मंगलम,
भक्तों ने स्वीकारे शेव मंगलम,
श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग धाम मंगलम,
शिव लहरी सदा शिव नाम मंगलम,
भगवान मंगलम...

ॐ मंगलम ओमकार मंगलम,
आप हो अखंड मंडलाकार मंगलम,
हो आप हो अखंड मंडलाकार मंगलम,

बम बम भोले बम बम भोले,
बम बम बम भोले..

Singer - Navin Tripathi

Leave a Reply