Current Date: 04 Jun, 2023

पार्वती के चंचल - Meenakshi Mukesh

हिंदू तिकड़ी में शिव तीसरे देवता हैं। शिव को अदम्य जुनून के लिए जाना जाता है, जो उन्हें व्यवहार में चरम पर ले जाता है। कभी-कभी वह एक तपस्वी होता है, सभी सांसारिक सुखों से दूर रहता है। दूसरों पर वह एक सुखवादी है।


पार्वती के चंचल मनवा ले गए भोले बाबा जी,
ले गए भोले बाबा जी हो ले गए भोले बाबा जी.....

गौरा जी ने हसके पूछा तेरी जटा के क्या है जी,
मेरी जटा में गंगा सागर खूब नहा लो गौरा जी,
पार्वती के चंचल मनवा ले गए भोले बाबा जी……

गौरा जी ने हसके पूछा तेरे गले में क्या है जी,
मेरे गले में सर्पो की माला पूजा करलो गौर जी,
पार्वती के चंचल मनवा ले गए भोले बाबा जी……..

गौरा जी ने हसके पूछा तेरी हाथ में क्या है जी,
मेरे हाथ में डमरू है खूब बजालो गौरा जी,
पार्वती के चंचल मनवा ले गए भोले बाबा जी……..

गौरा जी ने हसके पूछा तेरी पांव में क्या है जी,
मेरी पांव में चारों धाम है तीर्थ करलो गौरा जी,
पार्वती के चंचल मनवा ले गए भोले बाबा जी…..

Singer - Meenakshi Mukesh

Leave a Reply