Current Date: 28 Mar, 2023
Khatu Shyam APP

राधा रानी को भयो अवतार - श्री चित्र विचित्र जी महराज।

राधा को राधिका भी कहा जाता है, एक हिंदू देवी और भगवान कृष्ण की पत्नी हैं। उन्हें प्रेम, कोमलता, करुणा और भक्ति की देवी के रूप में पूजा जाता है।


राधा रानी को भयो अवतार,
बधाई बाज रही,
ऐ जी हाँ बधाई बाज रही,
ऐ री हाँ बधाई बाज रही,
चलो रे चलो रे भानु के द्वार,
बधाई बाज रही ।।

बरसाने में बजत बधाई,
प्रकटी श्री श्यामा सुखदाई,
आई रसिकन की प्राणाधार,
बधाई बाज रही,
राधे रानी को भयो अवतार।।

लूट रहे हिरे मोतिन माला,
आज मिलेंगे शाल दुशाला,
सखी गाई रही मंगलाचार,
बधाई बाज रही,
राधा रानी को भयो अवतार।।

जुग जुग जियो राधा प्यारी,
जय जय भानुकुल उजियारी,
छाई ब्रज ख़ुशी अपार,
बधाई बाज रही,
राधे रानी को भयो अवतार।।

चित्र विचित्र जब सुनी रे खबरिया,
आये पकड़ पागल की उंगलिया,
राधा रानी पे जाये बलिहार,
बधाई बाज रही,
राधे रानी को भयो अवतार।।

Singer - श्री चित्र विचित्र जी महराज।

Leave a Reply