Current Date: 24 Mar, 2023
Khatu Shyam APP

राधा रानी महारानी - Akshat Agarwal

राधा, जिसे राधिका भी कहा जाता है, एक हिंदू देवी और भगवान कृष्ण की एक प्रमुख पत्नी हैं। उन्हें प्रेम, कोमलता, करुणा और भक्ति की देवी के रूप में पूजा जाता है।


राधारानी, महारानी,
राधारानी मत जाना हमसे दूर,
मेरी लाड़ली मत जाना हमसे दूर,
मेरी स्वामिनी, मत जाना हमसे दूर।
राधारानी, महारानी।

छवि वृषभानु नंदिनी,
द्वारे हमें ले आई,
कृपा ऐसी बरसी,
स्वामिनी,
दिल में बजी शहनाई,
कर दो कृपा से,
मुझे चूर चूर चूर,
मेरी लाड़ली मत जाना हमसे दूर,
मेरी स्वामिनी, मत जाना हमसे दूर।
राधारानी, महारानी।

आपकी कृपा से सांवरे,
बंसी बजाई,
सखा ग्वाल बाल गोपियाँ,
दौड़ी चली हैं आई,
चरणों से ना कर,
मुझे दूर, दूर, दूर,
मेरी लाड़ली मत जाना हमसे दूर,
मेरी स्वामिनी, मत जाना हमसे द

Singer - Akshat Agarwal

Leave a Reply