Current Date: 02 Apr, 2023
Khatu Shyam APP

राधा रानी सरकार - Karan Kundra

राधा एक हिंदू देवी और भगवान कृष्ण की एक प्रमुख पत्नी हैं। उन्हें प्रेम, कोमलता, करुणा और भक्ति की देवी के रूप में पूजा जाता है। वह लक्ष्मी की अवतार हैं और उन्हें गोपियों (दूधिया) की प्रमुख के रूप में भी वर्णित किया गया है।


M:-    श्री राधे आज हम श्री धाम बरसाना की और प्रस्थान करेंगे और लाड़ली लाल को बतलयेंगे हे राधा रानी हम आप से कितना सनेह  करते है और हमारा इस दुनिये में आपके सिवा कोई नहीं बोलो श्री राधे श्री राधे श्री राधे 

मेरी राधा रानी सरकार तेरे नाल लब यु आ 
मेरी श्याम प्यारी सरकार लब यु आ 
लब यु लब यु आ लब यु लब यु आ 
मेरी राधा मेरी श्याम 
मेरी राधा रानी सरकार तेरे नाल लब यु आ 
मेरी श्याम प्यारी सरकार लब यु आ 

राधे श्री राधे 
बरसाने तो बुलवा आया श्री जी मेनू आप बुलाया 
बरसाने तो बुलवा आया श्री जी मेनू आप बुलाया 
मै नहीं रुकना किसी दे नाल ओढ़े नाल लब यु आ 
मेरी राधा रानी सरकार तेरे नाल लब यु आ 
लब यु आ लब यु आ लब यु आ 
मेरी श्याम प्यारी सरकार लब यु आ 

श्री राधे बरसाने वाली श्री राधे लाड़ली लाल श्री राधे राधे राधे श्री राधे 
लिखा दा कन्नू तेरी महिमा गा के आप सुनो नोदा है 
बरसाने बीच बैठी सरकार ओढ़े नाल लब यु आ 
मेरी राधा रानी सरकार तेरे नाल लब यु आ 
मेरी श्याम प्यारी सरकार लब यु आ 
मेरी श्याम प्यारी सरकार लब यु आ 
जी नू करे मेरा श्याम प्यार ओढ़े नाल लबु यु आ 

Singer - Karan Kundra

Leave a Reply