Current Date: 21 Mar, 2023
Khatu Shyam APP

रंग बरसाओ घर आयी मेरी माँ - Butta Singh

दुर्गा, हिंदू धर्म में, देवी का एक प्रमुख रूप है, जिसे देवी और शक्ति के रूप में भी जाना जाता है। किंवदंती के अनुसार, दुर्गा को ब्रह्मा, विष्णु, शिव और छोटे देवताओं द्वारा भैंस राक्षस महिषासुर के वध के लिए बनाया गया था, जो अन्यथा उसे दूर करने के लिए शक्तिहीन थे।


शेरावाली शेर पे सवार आ गयी जय हो जय हो 
भक्तो की सुनके पुकार आ गयी जय हो जय हो 
शेरावाली जोतावाली पहाड़ावाली माँजैकारा शेरावाली दा 
रंग बरसाओ घर आयी मेरी माँ जैकारा शेरावाली दा

पिले पिले शेर पे सवार शेरावालिये 
हाथ में कटार तलवार शेरावालिये 
दर मेरे में आज ख़ुशी छायी मेरी माँ जैकारा शेरावाली दा 
रंग बरसाओ मेरी माँ जैकारा शेरावाली दा
बिगड़ी बनाने वाली मैया जी दे नाल है 
अष्टभुजा मैया मेरी करती कमाल है 
ध्यानो की लाज बचायी मेरी माँ जयकारा शेरावाली दा 
रंग बरसाओ घर आयी मेरी माँ जैकारा शेरावाली दा
जय हो जय हो जय हो जय हो 

प्रेम से जैकारा लाओ मैया जी के नाम का 
बरसेगा प्यार देखो मैया जी के नाम का 
नच नच धरती हिलायी मेरी माँ जैकारा शेरावाली दा 
रंग बरसाओ घर आयी मेरी माँ जैकारा शेरावाली दा
जय हो जय हो जय हो जय हो 

भगत करे मैया तेरा गुणगान जी 
हरपल याद रहे तेरा इक नाम जी 
भक्तो ने मिल मैया भक्तो ने हाजरी लगाई मेरी माँ जैकारा शेरावाली दा 
रंग बरसाओ घर आयी मेरी माँ जैकारा शेरावाली दा

Singer - Butta Singh

Leave a Reply