Current Date: 02 Apr, 2023
Khatu Shyam APP

रतन जड़े सिंघासन - Sandeep Tiwari

दुर्गा, हिंदू धर्म में, देवी का एक प्रमुख रूप है, जिसे देवी और शक्ति के रूप में भी जाना जाता है। किंवदंती के अनुसार, दुर्गा को ब्रह्मा, विष्णु, शिव और छोटे देवताओं द्वारा भैंस राक्षस महिषासुर के वध के लिए बनाया गया था, जो अन्यथा उसे दूर करने के लिए शक्तिहीन थे।


रतन जड़े सिंघासन माई मेरे रतन जड़े सिंघासन 
काहे के सिंघासन पाया आदि शक्ति तुम जग उप जाया 
काहे के मैया कहे के पलक धरे माई मोरी 
रतन जड़े सिंघासन माई मेरे रतन जड़े सिंघासन 
मलयगिरि चन्दन के  पाया श्रद्धा से में लेकर आया 
सोने के मैया साइन के फलक धरे ओ मायी मोरी 
रतन जड़े सिंघासन माई मेरे रतन जड़े सिंघासन 
देवी सिंघासन कौन विराजे शोभा देखकर शोभा लाजे 
पूजन मैया पूजन कौन करे ओ मायी मोरी 
रतन जड़े सिंघासन माई मेरे रतन जड़े सिंघासन 
सिंघासन इँग्लाज निसोहे रूप अनूप जगत को मोहे 
पूजन मैया पूजन भकत करे ओ माई मोरी 
रतन जड़े सिंघासन माई मेरे रतन जड़े सिंघासन 
गंगाजल चंदन फूल चढ़ाऊ माथे बिंदिया रतन लगाऊ 
चरनन मैया चरनन राज पड़े ओ मायी मोरी 
रतन जड़े सिंघासन माई मेरे रतन जड़े सिंघासन 

Singer - Sandeep Tiwari

Leave a Reply