कोई कहे कैलाशो के तुम हो वासी,
कोई कहे तुम रहते हो काशी॥
हिमाचल की बेटी गौरा तेरी दासी,
रहते हो कहाँ सन्यासी॥
कोई कहे कैलाशो के तुम हो वासी,
कोई कहे तुम रहते हो काशी॥
Singer - Hansraj Raghuwanshi
हिंदू तिकड़ी में शिव तीसरे देवता हैं। शिव को अदम्य जुनून के लिए जाना जाता है, जो उन्हें व्यवहार में चरम पर ले जाता है। कभी-कभी वह एक तपस्वी होता है, सभी सांसारिक सुखों से दूर रहता है। दूसरों पर वह एक सुखवादी है।
कोई कहे कैलाशो के तुम हो वासी,
कोई कहे तुम रहते हो काशी॥
हिमाचल की बेटी गौरा तेरी दासी,
रहते हो कहाँ सन्यासी॥
कोई कहे कैलाशो के तुम हो वासी,
कोई कहे तुम रहते हो काशी॥
Singer - Hansraj Raghuwanshi
Leave a Reply