Current Date: 02 Apr, 2023
Khatu Shyam APP

साई बाबा के साथ मेरी लौर लग जाये - Uma Lehri

शिरडी साईं बाबा, एक भारतीय आध्यात्मिक गुरु थे, जिन्हें उनके भक्त श्री दत्तगुरु की अभिव्यक्ति के रूप में मानते हैं और एक संत और एक फकीर के रूप में पहचाने जाते हैं।


॥ साईं बाबा के साथ मेरी॥ 

F:- साईं बाबा के साथ मेरी लाड लग जाए -2
फिर बंधन ऐसा जुड़े खुद बा खुद मेरी डोर बन जाए
साईं बाबा के साथ मेरी लाड लग जाए -2
फिर बंधन ऐसा जुड़े खुद बा खुद मेरी डोर बन जाए
साईं बाबा के साथ मेरी लाड लग जाए 

ज्योति जगाऊं रे मेरे मन मंदिर में बाबा
तेरी ज्योति जगाऊं रे मेरे मन मंदिर में बाबा
एक  तेरी साईं लगन लगे ना जाऊं काशी बाबा
 शिर्डी में साईं बिता दूं उमरिया
साईं बाबा के साथ मेरी लाड लग जाए -2
फिर बंधन ऐसा जुड़े खुद बा खुद मेरी डोर बन जाए
साईं बाबा के साथ मेरी लाड लग जाए

शिरडी वाले रे साईं बाबा शिरडी वाले साईं -2
झट मेरे बन जाते सबकी झोली या भरने वाले
नहीं नहीं सारी कहती है दुनिया
साईं बाबा के साथ मेरी लाड लग जाए -2
फिर बंधन ऐसा जुड़े खुद बा खुद मेरी डोर बन जाए
साईं बाबा के साथ मेरी लाड लग जाए

मुझको तू प्यारा शिर्डी धाम है प्यारा प्यारा
साईं मुझको तू प्यारा शिरडी धाम है प्यारा प्यारा
मेरी इस कुटिया में लहरी तेरा ही उजियारा
चरणों में जीवन बिता दूं 
कि, साईं बाबा के साथ मेरी लाड लग जाए -2
फिर बंधन ऐसा जुड़े खुद बा खुद मेरी डोर बन जाए
साईं बाबा के साथ मेरी लाड लग जाए
 

Singer - Uma Lehri

Leave a Reply