Current Date: 10 Jun, 2023

साई बाबा की क्या बात है - Tara Devi

शिरडी साईं बाबा, एक भारतीय आध्यात्मिक गुरु थे, जिन्हें उनके भक्त श्री दत्तगुरु की अभिव्यक्ति के रूप में मानते हैं और एक संत और एक फकीर के रूप में पहचाने जाते हैं।


साई बाबा की क्या बात है
साई राम साई राम मेरा प्यारा साई राम 
साई बाबा की क्या बात है देता हर गम में ये साथ है 
मेरी हस्ती क्या झूमेगा वो ये तो उनकी करामात है 
साई बाबा की क्या बात है देता हर गम में ये साथ है 
साई राम साई राम मेरा प्यारा साई राम 
झूठी बाते तो दुनिया करे वक़्त पड़ते ही बदले सारे 
साई बदले कभी न नजर करता कृपा की बरसात है 
साई बाबा की क्या बात है देता हर गम में ये साथ है 
साई राम साई राम मेरा प्यारा साई राम 
छोड़ दे झूठे बंधन प्यारे मतलब के है रिश्ते सारे 
सच्चे मन से तू आकर के देख साई बाबा तेरे साथ है
साई बाबा की क्या बात है देता हर गम में ये साथ है  
बिन मांगे ये भरदे झोली मांगने की जरूरत नहीं 
अब तो पहले दीवाने तेरी झोली हर्ता ये दिन रात 
साई बाबा की क्या बात है देता हर गम में ये साथ है 
साई राम साई राम मेरा प्यारा साई राम

Singer - Tara Devi

Leave a Reply