Current Date: 29 May, 2023
Khatu Shyam APP

साई का मौज - Toshi Kaur

शिरडी के साईं बाबा, जिन्हें शिरडी साईं बाबा के नाम से भी जाना जाता है, एक भारतीय आध्यात्मिक गुरु थे, जिन्हें उनके भक्त श्री दत्तगुरु की अभिव्यक्ति मानते हैं और एक संत और एक फकीर के रूप में पहचाने जाते हैं। वह अपने हिंदू और मुस्लिम दोनों भक्तों के दौरान और साथ ही अपने जीवनकाल के बाद भी पूजनीय थे।


॥देख ले बन के तू साईं का मौज उड़ाए॥ 

F:- देख ले बन के तू साईं का मौज उड़ाएगा -2
तेरे नजदीक है ना संकट आएगा -2
देख ले बन के तू साईं का मौज उड़ाएगा
देख ले
रोते चेहरे को यह हंसाता है -2
फूल खुशियों के यह खिलाता है -2
दाता ऐसा तू जग में ना पाएगा -2
देख ले बन के तू साईं का मौज उड़ाएगा
देख ले
मेरे साई का प्यार ऐसा है -2
मां पिता कहते हां जी ऐसा है -2
उम्र भर इनकी महिमा तू गाएगा -2
देख ले बन के तू साईं का मौज उड़ाएगा
देख ले

साईं के दर का है असर कुंदन -2
बांध लेता है प्रीत का बंधन -2
मेरे बाबा का रंग चढ़ जाएगा
शिरडी वाले का रंग चढ़ जाएगा
देख ले बन के तू साईं का मौज उड़ाएगा
तेरे नजदीक संकट ना आएगा -2
देख ले बन के तू साईं का मौज उड़ाएगा -3
देख ले
 

Singer - Toshi Kaur

Leave a Reply